9 साल पहले भी खतरे में पड़ चुकी है इमरान खान की जान, बीच रैली में हुआ था ऐसा हादसा

Published : Nov 04, 2022, 02:17 PM ISTUpdated : Nov 04, 2022, 02:20 PM IST
9 साल पहले भी खतरे में पड़ चुकी है इमरान खान की जान, बीच रैली में हुआ था ऐसा हादसा

सार

इस हादसे के बाद माना जा रहा था कि इमरान शायद राजनीति में वापसी नहीं करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

गुरुवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर जानलेवा हमला हुआ, जिससे उनकी जान खतरे में पड़ गई थी। लेकिन ये पहला मौका नहीं है जब उनकी जान को खतरा हुआ हो। इससे पहले 2013 में ऐसी घटना घटी थी, जिससे इमरान खान के प्राण संकट में आ गए थे। पाकिस्तान के आम चुनावों को लेकर इमरान एक रैली कर रहे थे, तभी ये हादसा हुआ था। 

लाहौर के गालिब मार्केट की घटना

बात 2013 की है। उस दौर में इमरान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष होने के नाते लाहौर में एक चुनावी रैली कर रहे थे। पाकिस्तान में आम चुनाव को लेकर जमकर रैलियां हो रही थीं। पूर्वी लाहौर के गालिब मार्केट में इमरान के स्वागत के लिए 25-30 फीट ऊंचा मंच बनाया गया था। इस मंच से इमरान जनता को संबोधित करने जा रहे थे, लेकिन हमेशा की तरह पाकिस्तान में खराब व्यवस्थाएं के चलते हादसा हो गया ।

15 फीट की ऊंचाई से गिरे इमरान

मंच पर इमरान खान को पहुंचाने के लिए एक कच्ची लिफ्ट बनाई गई थी। इस लिफ्ट के जरिए इमरान और उनके बॉडीगार्ड ऊपर की ओर जा रहे थे लेकिन तभी लिफ्ट का बैलेंस बिगड़ गया और इमरान सिर के बल नीचे गिरे। उनके साथ-साथ उनके दो और बॉडी गार्ड भी 15 फीट की ऊंचाई से नीचे जा गिरे। इमरान को सिर में गंभीर चोटें आईं और तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के बाहर इमरान के चाहने वालों का सैलाब उमड़ पड़ा, लोग दुआएं करने लगे कि इमरान को कुछ भी न हो।

खतरे में पड़ गई थी जान

हादसे के बाद इमरान का इलाज कर रहे डॉ. शफीक ने बताया था कि उनके सिर में छह इंच का घाव हो गया था, जिससे काफी खून बह गया था। इमरान को सिर में 7 टांके आए थे। इस हादसे के बाद माना जा रहा था कि इमरान शायद राजनीति में वापसी नहीं करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इमरान स्वस्थ होकर क्रिकेट कमेंट्री के साथ-साथ राजनीति में फिर एक्टिव हुए और अगस्त 2018 से अप्रैल 2022 तक पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री रहे। हालांकि, पद से हटने के बाद उनपर जानलेवा हमला हो गया।

यह भी पढ़ें : इस बैग को देखकर पूछ रहे लोग, आखिर फ्लाइट के साथ क्या हुआ था?

ऐसी ही खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

 

 

 

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार