
Girls Dance Sound of Bus on Highway: न्यू जनरेशन अब हर फील्ड में आगे है। वो मल्टी नेशनल कंपनी में काम कर रही है, खूब कमाई भी कर रही है। वहीं मस्ती और फन में भी उतनी ही इन्वॉल्व रहती है। छोटी- छोटी खुशियों को कैश करना जानती है। यहां जो वीडियो हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं, उसे देखकर आप सोच में पड़ जाएंगे। आखिर ऐसा भी हो सकता है। सोशल मीडिया पर ये क्लिप तेजी से वायरल हो रही है, जहां जेन जेड (Gen Z) की अदा पसंद भी की जा रही है, वहीं लोग ये भी कह रहे हैं कि हमारी लाइफ में अब बस यही देखना रह गया है।
सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। रेडिट के r/incredible_indians पर शेयर की गई पोस्ट में लोकेशन के बारे में तो जानकारी नहीं लग रही है, लेकिन माजरा समझ में आ रहा है। दरअसल ये किसी हाइवे का वीडियो है, जहां धुंध की वजह से ट्रैफिक रुका हुआ है। राजमार्ग पर एक ट्रक या बस ( स्पष्ट नहीं) में डीजे लगा हुआ है। विंड स्क्रीन के ऊपर कई सारी लाइटें चमक रही हैं। आसपास धुंध की वजह से माहौल पहले ही रोमांटिक है, उस पर तेज म्यूजिक बज रहा है। फिर ट्रक में जलती लाइट पूरे माहौल को डिस्कोथेक बना रही है। वहीं आगे एक बस खड़ी है, जिसमें खूब लाइटें जल रही हैं। अचानक इसमें से उतरकर ल़ड़कियों का एक जत्था सड़क पर डांस करने लगता है। दर्जनों की संख्या में लड़कियां म्यूजिक की थाप पर थिरकने लगती हैं। देखते ही देखते पूरी रोड डीजे फ्लोर बन जाती है।
रेडिट पर यूजर्स मिक्सड रिएक्शन दे रहे। कोई इसे "Incredible Indians" बता रहा, तो किसी ने सेफ्टी वार्निंग दा है। रैडिट यूजर्स ने कमेंट्स में लिखा, "फन तो है लेकिन जानलेवा ना बन जाए", "हाईवे पर डांस? क्रेजी!"। इसे कई यूजर्स ने इंस्टाग्राम रील्स की तरह शेयर किया है, जो वायरल हो रही हैं। सोशल मीडिया पर इसे "फॉगी हाईवे डांस पार्टी" कहा जा रहा। वहीं एक्सपर्ट्स की मानें तो कोहरे में ऐसी हरकतें ट्रैजिक हो सकती हैं। हाईवे पर रुकना ट्रैफिक नियमों के खिलाफ है।
सड़क कैसे बन गया डीजे फ्लोर, देखें वायरल वीडियो