ट्रक के साउंड पर लड़कियों का जबर डांस, वायरल वीडियो में देखें कैसे सड़क बनी DJ Floor

Published : Dec 10, 2025, 02:37 PM IST
bus dj dance party file pic

सार

सर्दियों में अब सुबह और शाम को खूब कोहरा देखा जा रहा है, कई जगह तो इसकी वजह से ट्रैफिक रुक-रुक कर चल रहा है। ऐसे में यद हाइवे पर लड़कियां थिरकने लग जाए तो क्या नजारा होगा। यहां आप ट्रक में लगे साउंड पर गर्ल्स को झूमते देख सकते हैं।    

Girls Dance Sound of Bus on Highway:  न्यू जनरेशन अब हर फील्ड में आगे है। वो मल्टी नेशनल कंपनी में काम कर रही है, खूब कमाई भी कर रही है। वहीं मस्ती और फन में भी उतनी ही इन्वॉल्व रहती है। छोटी- छोटी खुशियों को कैश करना जानती है। यहां जो वीडियो हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं, उसे देखकर आप सोच में पड़ जाएंगे। आखिर ऐसा भी हो सकता है। सोशल मीडिया पर ये क्लिप तेजी से वायरल हो रही है, जहां जेन जेड (Gen Z) की अदा पसंद भी की जा रही है, वहीं लोग ये भी कह रहे हैं कि हमारी लाइफ में अब बस यही देखना रह गया है।

बस में म्यूजिक बजते ही नाचने लगी दर्जनों लड़कियां

सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। रेडिट के r/incredible_indians पर शेयर की गई पोस्ट में लोकेशन के बारे में तो जानकारी नहीं लग रही है, लेकिन माजरा समझ में आ रहा है। दरअसल ये किसी हाइवे का वीडियो है, जहां धुंध की वजह से ट्रैफिक रुका हुआ है। राजमार्ग पर एक ट्रक या बस ( स्पष्ट नहीं) में डीजे लगा हुआ है। विंड स्क्रीन के ऊपर कई सारी लाइटें चमक रही हैं। आसपास धुंध की वजह से माहौल पहले ही रोमांटिक है, उस पर तेज म्यूजिक बज रहा है। फिर ट्रक में जलती लाइट पूरे माहौल को डिस्कोथेक बना रही है। वहीं आगे एक बस खड़ी है, जिसमें खूब लाइटें जल रही हैं। अचानक इसमें से उतरकर ल़ड़कियों का एक जत्था सड़क पर डांस करने लगता है। दर्जनों की संख्या में लड़कियां म्यूजिक की थाप पर थिरकने लगती हैं। देखते ही देखते पूरी रोड डीजे फ्लोर बन जाती है।

कहीं जानलेवा ना बन जाए फन

रेडिट पर यूजर्स मिक्सड रिएक्शन दे रहे। कोई इसे "Incredible Indians" बता रहा, तो किसी ने सेफ्टी वार्निंग दा है। रैडिट यूजर्स ने   कमेंट्स में लिखा, "फन तो है लेकिन जानलेवा ना बन जाए", "हाईवे पर डांस? क्रेजी!"। इसे कई यूजर्स ने इंस्टाग्राम रील्स की तरह शेयर किया है, जो वायरल हो रही हैं। सोशल मीडिया पर  इसे "फॉगी हाईवे डांस पार्टी" कहा जा रहा। वहीं एक्सपर्ट्स की मानें तो कोहरे में ऐसी हरकतें ट्रैजिक हो सकती हैं। हाईवे पर रुकना ट्रैफिक नियमों के खिलाफ है।​

सड़क कैसे बन गया डीजे फ्लोर, देखें वायरल वीडियो
 

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

नाक से गटक ली बीयर! इस बंदे ने जो किया वो आप जिंदगी में भूलकर भी ना करना-WATCH
मां की बीमारी पर कंपनी ने कर्मचारी को दी 1 महीने की पेड लीव, फाउंडर का दिल छू लेने वाला पोस्ट वायरल