
ट्रेंडिंग न्यूज. यह मंजर देखकर कोई भी डर जाएगा! होश उड़ाने वाला यह फिल्मी टाइप सीन पूर्वी थाईलैंड के चोनबुरी के बंग सेन जिले( Bang Saen district of Chonburi, eastern Thailand) के समुद्र तट पर देखने को मिला था। लोग टहल रहे थे, तभी उन्हें रेत पर एक युवा नग्न महिला की लाश पड़ी दिखी। यह देखते ही अफरा-तफरी मच गई। पुलिस बुलाई गई। लेकिन जब लाश का मुआयना किया गया, तो सब ठगे से रह गए। पढ़िए Shocking News
ये कोई लाश नहीं, बल्कि कीमती सेक्स डॉल निकली
यह चौंकाने वाली घटना 18 अगस्त को सामने आई। अफवाह फैली कि समुद्र के तट पर एक आकर्षक युवा नग्न महिला(attractive young naked lady) की लाश पड़ी है। डरे-सहमे लोगों ने तुरंत पुलिस को फोन किया कि उन्हें एक 'मर्डर्ड वुमेन(murdered woman) दिखी है। सूचना मिलते ही पुलिस क्राइम सीन को सील करने के लिए इन्वेस्टिगेश टेप(क्राइम सीन को घेरने के लिए लगाया जाने वाला टेप) के अपनी टीम को लेकर तुरंत पहुंची। समुद्र तट पर पुलिस की गाड़ी के सायरन गूंजने लगे।
हालांकि, जब पुलिस ने कथित लाश के पैर को करीब से जांचा-परखा, तो स्किन का रंग देखकर कुछ अजीब सा लगा। जब हाथ से टटोला, तो स्किन रबर जैसी महसूस हुई। बाद में मालूम चला कि ये किसी महिला की लाश नहीं, बल्कि सेक्स डॉल थी। पुलिस ने देखा कि उसका सिर गायब था और उसका निचला भाग ओपन था। पुलिस ने जब इंटरनेट पर जांच की, तो पता चला कि इसकी कीमत कीमत लगभग 20,000 baht(थाई करेंसी) निकली।
500 डॉलर तक में आती है ऐसी सिलिकॉन सेक्स डॉल
जिसे लोगों ने युवती की लाश समझा, वो सिलिकॉन सेक्स डॉल निकली। बताते दें कि सिलिकॉन एक निष्क्रिय सिंथेटिक कम्पोनेंट है। यह तेल, रबर और राल(resin-गोंद जैसा हाइड्रोकार्बन द्रव्य, जो वृक्षों की छाल और लकड़ी से निकलता है) से बनता है। पुलिस के अनुसार यह एक जापानी डॉल थी, जो ऑनलाइन ऑर्डर पर मिलती है। इसकी कीमत 500 डॉलर तक होती है। यह जीवित युवती सा फील देती है। माना जा रहा है कि कोई युवक इसे तट पर छोड़ गया या गुम हुई होगी। बाद में वो लहरों के साथ बहते हुए तट पर आ गई। पुलिस ने डॉल को जब्त कर लिया है। आशंका यह भी है कि शायद किसी ने लोगों को डराने के मकसद से ऐसा ड्रामा किया हो। पुलिस ने कह है कि अगर यह गलती से छूटी है, तो मालिक पुलिस के पास से उसे वापस ले जा सकता है।
यह भी पढ़ें
मां की आंखों के सामने Caravan में लगी आग में दम घुटने से मर गई बेटी, अब पुलिस ने किया शॉक्ड
27 की इस लड़की को सचमुच में 69 साल का 'बुड्ढा' मिल गया,सोशल मीडिया पर जोरों पर हैं, इनके प्यार के चर्चे
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News