सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो तो आपने बहुत देखें होंगे लेकिन एक बाइक पर चार लोगों को बैठाकर कुछ इस अंदाज में चलाते आपने नहीं देखा होगा। फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल डेस्क। हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ने मोटर व्हेकिल ड्राइविंग को लेकर काफी सख्त नियम बनाए हैं। इसे लेकर लोगों को जागरूक भी किया जाता रहता है लेकिन इसके बाद भी लोग बिना हेलमेट जान जोखिम में डालकर ड्राइविंग करते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बाइक सवार बिना हेलमेट चार सवारी बैठाकर गाड़ी चलाते दिख रहा है। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
जान जोखिम में लेकर निकली सवारी
बाइक पर तीन सवारी लेकर चलना भी रिस्की माना जाता है लेकिन वायरल हुए वीडियो में जनाब चार सवारी बैठाकर ड्राइव करते नजर आ रहे हैं। खास बात ये है बाइक चला रहे व्यक्ति का सिटिंग अरेंजमेंट देखकर एक बार तो आपको हंसी आ जाएगी लेकिन बाद में ये जरूर सोचेंगे कि ये कितना रिस्की होगा। यूजर्स ने वीडियो को दुर्घटना को दावत देने वाला कहा है।
पढ़ें दुल्हन की मांग भरते-भरते दूल्हे राजा हुए फिल्मी, कुछ ऐसा किया कि वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडियो पर वीडियो देख लोग हैरान
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बाइक चला रहे व्यक्ति ने गाड़ी पर तीन महिलाओं को भी बैठा रखा है। खास बात ये है कि दो महिलाओं को उसने गाड़ी पर अपने पीछे बिठाया है जबकि एक को अपने आगे बाइक की पेट्रोल टंकी पर बैठा रखा है। यह देख लोगों हंसी भी छूट जा रही है।
सोशल मीडिया यूजर कर रहे कमेंट
वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर के ढेरों कमेंट आ रहे हैं। 7 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक एक लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। कुछ यूजर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं तो कुछ इस लापरवाही पर नाराजगी जता रहे हैं।
देखें वीडियो