नौकरी और टारगेट्स से परेशान हुई महिला, अचानक हुआ खूबसूरती का एहसास तो जॉब छोड़ करने लगी ये काम, अब कुछ ही घंटों में कमाती है सैलरी से ज्यादा
पैसा कमाने के लिए लोग नौकरी तो करने लगते हैं पर वो काम नहीं कर पाते जो उनका दिल चाहता है। ब्रिटेन की लॉरेन की ऐसी ही कहानी है, लॉरीन ने अपनी राेज-रोज की परेशानी भरी जॉब छोड़कर कुछ ऐसा काम शुरू किया कि अब कुछ ही घंटों में सैलरी से ज्यादा कमा लेती है।
Contributor Asianet | Published : Apr 20, 2023 9:49 AM / Updated: Apr 21 2023, 10:19 AM IST
ब्रिटेन में चर्चित मॉडल लॉरीन एलीजाबेथ ने बताया कि वे रोज-रोज अपनी जॉब से बहुत ज्यादा परेशानी हो चुकी थीं। रोज के टारगेट और प्रेशर की वजह से उनका जीना मुश्किल हो गया था। उन्हें कुछ समझ नहीं आता था कि वे क्या करें, इसी दौरान किसी ने उन्हें ये एहसास कराया कि वे बेहद खूबसूरत हैं और अपनी खूबसूरती के जरिए भी पैसा कमा सकती हैं।
लॉरीन ने इसके बाद एडल्ट क्लब ओनली फैन ज्वॉइन किया। आनेली फैन पर देखते-देखते उनके हजारों फॉलोअर्स बन गए। उन्हें वेब कैम के जरिए देखने के लिए लोग अच्छी खासी कीमत भी चुकाने लगे। लॉरीन ने बताया कि उन्होंने अपनी खूबसूरती के जरिए पैसा कमाना शुरू कर दिया और कुछ ही घंटों में अपनी पहली जॉब की महीने भर की सैलरी से ज्यादा कमाई कर ली थी।
लॉरीन ने सोशल मीडिया पर बताया कि वो अपनी पिछली जॉब की वजह से डिप्रेशन में चली गई थीं। वे न तो खाना खाती थीं और न ही उन्हें नींद आती थी। ऐसे में उन्होंने जॉब छोड़ने का कदम उठाया था। लॉरीन ने कहा कि अब चीजें काफी बदल चुकी हैं, अब उनकी लाइफ स्टाइल में काफी फर्क आया है और वे काफी खुश हैं।
लॉरीन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं जहां वे अपने एक से एक हॉट फोटोज शेयर करती हैं।
मजेदार बात ये है कि लॉरीन अपने ओनली फैन अकाउंट पर लोगों को गर्लफ्रेंड वाला एक्सपीरियंस देने का दावा करती हैं। लोग कुछ पैसे चुकाकर उनके ओनली फैन अकाउंट को सब्सक्राइब करते हैं।
लॉरीन के गर्लफ्रेंड पैकेज में पर्सनल गुड मॉर्निंग-गुड नाइट मैसेज, पर्सनल और प्राइवेट फोटोज, सेक्सटिंग आदि शामिल है।