बात करें भारत की तो यहां प्रति व्यक्ति शराब की खपत 5.7 लीटर प्रतिवर्ष है। ये आंकड़े 2018 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जारी किए थे। पर यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि भारत की आबादी बहुत ज्यादा है और प्रति व्यक्ति शराब की खपत निकालने के लिए औसत निकाला जाता है। अगर सीधे तौर पर ये आंकड़ा निकाला जाए तो भारत शायद इस मामले में नंबर वन निकले।