तलाक होने के बाद महिला ने मनाया ऐसा जश्न कि लोग रह गए हैरान, शादी की ड्रेस जलाई, शैंपेन खोली और न जाने क्या-क्या, लोगों ने कहा- बस यही बाकी रह गया था

सोशल मीडिया पर आपने लोगों को हर छोटी-बड़ी चीज का जश्न मनाते देखा होगा पर लॉरेन ब्रूक नाम की इस महिला ने तो हद ही कर दी। इस महिला ने तलाक होने के बाद इसका ऐसा जश्न मनाया कि लोग देखते रह गए। महिला ने बाकायदा तलाक सेलिब्रेशन के लिए ड्रेस भी लिया।

Piyush Singh Rajput | Published : Apr 19, 2023 10:55 AM IST / Updated: Apr 19 2023, 04:28 PM IST
15

अमेरिका में रहने वाली Lauren Brooke अपने तलाक की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं। इस महिला ने पति से अलग होने के बाद तलाक का सेलिब्रेशन किया और बाकायादा फोटो शूट कराया।

25

महिला एक खूबसूरत रेड ड्रेस में नजर आती है। सबसे पहले उसने अपनी वेडिंग ड्रेस का एक हिस्सा आग के हवाले कर दिया, इसके बाद शैंपेन खोलते हुए तलाक का जश्न शुरू किया।

35

महिला ने इस दौरन अपनी शादी की तस्वीर को अपनी सेंडल से भी तोड़ा। ये देख सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए।

45

एक तस्वीर में महिला ने अपने पूर्व पति को शुभकामनाएं भी दीं और हर चीज का फोटोशूट कराकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

55

इस अजीबोगरीब फोटोशूट पर यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘बस जीवन में यही देखना बाकी रह गया था।’

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos