वायरल वीडियो में एक डॉग ट्रेडमिल पर दौड़ता नजर आता है। इसी दौरान डॉग का ध्यान अपने मालिक की किसी हरकत से भटक जाता है, इसके बाद जो हुआ वो देख उसका मालिक भी दंग रह जाता है।
वायरल डेस्क. सोशल मीडिया पर आपने डॉग्स के कई मजेदार वीडियो देखे होंगे पर ऐसा वीडियो शायद ही आपने देखा हो। इस वायरल वीडियो में एक डॉग ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करता नजर आता है। इसी दौरान डॉग का ध्यान अपने मालिक की किसी हरकत से भटक जाता है, इसके बाद जो हुआ वो देख उसका मालिक भी दंग रह जाता है। दरअसल, डॉग एक्सरसाइज के दौरान मालिक को देखने लगता है इससे उसका आधा शरीर तो रुक जाता है पर पीछे की दो टांगे ट्रेडमिल पर चलती रहती हैं।