
ट्रेंडिंग डेस्क। Ganesh Chaturthi 2022: मशहूर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर गणेश जी अद्भुत प्रतिमा उकेरी है। सुदर्शन पटनायक ने गणेश जी की यह मनमोहक प्रतिमा बनाकर इसे माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी पोस्ट किया, जिसके बाद यह वायरल हो गई। यूजर्स उनके इस क्रिएटिविटी की काफी तारीफ कर रहे हैं। गणेश जी का यह पर्व देश ही नहीं दुनियाभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। हालांकि, भारत में महाराष्ट्र में लोग इसे धूमधाम से मनाते हैं।
इस शुभ अवसर पर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने भगवान गणेश की प्रतिमा बनाई और सोशल मीडिया पर इसकी एक तस्वीर पोस्ट कर दी। सैंड आर्टिस्ट ने इस प्रतिमा को तीन हजार लड्डुओं और फूलों का इस्तेमाल कर पूरा किया है। इस शुभ अवसर पर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने भगवान गणेश की प्रतिमा बनाई और सोशल मीडिया पर इसकी एक तस्वीर पोस्ट कर दी। सैंड आर्टिस्ट ने इस प्रतिमा को तीन हजार लड्डुओं और फूलों का इस्तेमाल कर पूरा किया है।
सुदर्शन पटनायक ने भगवान गणेश की यह विशाल प्रतिमा ओडिशा के पुरी जिले में समुद्र किनारे बनाई है। रेत पर उकेरी गई इस प्रतिमा के साथ नीचे उन्होंने फूलों से हैप्पी गणेश पूजा भी लिखा है। इस पोस्ट को कुछ ही घंटों के भीतर करीब चार हजार यूजर्स ने पसंद किया, जबकि लगभग सवा चार सौ यूजर्स ने इसे रीट्वीट किया है। बहुत से यूजर्स ने उनके काम की तारीफ करते हुए शानदार रिएक्शन दिए हैं।
ज्ञान, सुख और समृद्धि प्राप्त करने के लिए गणेश जी की पूजा
बता दें कि गणेश चतुर्थी दस दिवसीय उत्सव है। इस समय भक्त किसी भी शुभ काम की शुरुआत से पहले ज्ञान, सुख और समृद्धि प्राप्त करने के लिए गणेश जी की पूजा करते हैं। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश जी का प्राकट्य हुआ था। भगवान गणेश जी चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक अपने भक्तों के बीच रहते हैं। भक्त धूमधाम से और श्रद्धाभाव से उनकी पूजा-अर्चना करते हैं और भगवान गणपति बप्पा उन्हें मनचाहा वर देते हैं।
पार्क में कपल ने अचानक सबके सामने निकाल दिए कपड़े, करने लगे शर्मनाक काम
किंग कोबरा से खिलवाड़ कर रहा था युवक, वायरल वीडियो में देखिए क्या हुआ उसके साथ