
गणेश चतुर्थी के मौके पर गणपति बप्पा का नया अवतार देखने को मिला। 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022)मनाई जा रही है। विघ्न हर्ता गणेश की आज घर घर में पूजा होगी। वहीं इसी मौके पर गणपति बप्पा की एक मूर्ति ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा: द राइज तो सभी को याद उसका डायलॉग पुष्पा झुकेगा नहीं हर किसी की जुबान पर था। वहीं अब गणपति बप्पा भी इसी रूप में नजर आ रहे हैं। सफेद कपड़ों में दाढ़ी पर हाथ फिराते हुए उनकी ये मूर्ति हर किसी को आकर्षित कर रही है। पुष्पा राज का फीवर अभी तक सिर्फ लोगों में था लेकिन अब भगवान की मूर्ति को देखकर लोगों को ये काफी पसंद आ रहा है।
देखिए वीडियो
गणेश उत्सव (Ganesh Utsav 2022) की धूम पूरे देश में रहती है। 11 दिन के लिए विघ्नहर्ता गणेश धरती पर रहकर अपने भक्तों को आशीर्वाद देते हैं। वहीं गणेश उत्सव की धूम के बीच ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। साउथ के कई कैरेक्टर्स से मिलती-जुलती मूर्तियां बनाईं गई हैं। बाजारों में वैसे तो गणपति की कई मूर्तियां मिल जाती हैं। लेकिन लोगों को रिझाने के लिए ये मूर्तियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। अच्छी बात तो ये है कि लोग इन मूर्तियां को अपने घर ले जाकर गणपति स्थापना भी कर रहे हैं।
पुष्पा के अवतार में गणपति को देख लोग इस वीडियो को खूब पंसद तो कर ही रहे हैं शेयर भी कर रहे हैं। साथ ही कई यूजर्स ने प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। एक यूजर ने लिखा है अबकी बार 'पुष्पा राज अवतार'
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News