देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग तेज होती जा रही है। इस बीच गाजियाबाद में गुरुद्वारा इंदिरापुरम ने ऑक्सीजन के लिए भटक रहे लोगों के लिए ऑक्सीजन लंगर की शुरुआत की है।
नई दिल्ली. देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग तेज होती जा रही है। इस बीच गाजियाबाद में गुरुद्वारा इंदिरापुरम ने ऑक्सीजन के लिए भटक रहे लोगों के लिए ऑक्सीजन लंगर की शुरुआत की है।
हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करने पर मिलती है मदद
गुरुद्वारा प्रबंधन से जुड़े लोगों ने बताया कि ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीजों को बहुत दिक्कत हो रही है। ऐसे में मदद के लिए गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने एक हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है। 9097041313 नंबर पर कॉल करके ऑक्सीजन से जुड़ी जानकारी ली जा सकती है।
गाड़ी भेजकर मरीज को अपने पास बुलाते हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुद्वारा प्रबंधन ने कहा कि जो लोग भी हेल्प लाइन नंबर पर कॉल कर रहे हैं उन्हें गाड़ी भेजकर हम अपने पास बुला ले रहे हैं। जब तक हॉस्पिटल में बेड का इंतजाम नहीं हो जाता है, तब तक उन्हें ऑक्सीजन मुहैया कराई जाती है। प्रबंधन ने कहा कि हम किसी के घर पर ऑक्सीजन नहीं पहुंचा रहे हैं।
अवध हॉस्पिटल ने कहा- ऑक्सीजन की कमी
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लखनऊ के अस्पतालों में बेड भर गए हैं। अवध हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया, हमारे पास बेड और ऑक्सीजन की कमी है। हॉस्पिटल इस समय ओवरलोड है, हमें एक्स्ट्रा बेड भी लगाने पड़े हैं।
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने कहा, कल प्रदेश में 2,25,236 सैंपल की जांच की गई। अब तक कुल 3,93,00,000 सैंपल की जांच की गई है। पूरे प्रदेश में अब तक 95,64,090 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है। इनमें से 18,77,291 लोगों को दूसरी डोज भी दी गई है।
ये खबरें भी पढ़ें...
कोरोना मरीजों के लिए बना कोविड केयर सेंटर, योग-IPL मैच देखने समेत मिलेंगी कई सुविधाएं
कोरोना: नर्स ने मरीज को छूने से किया मना...तो खुद ही अपनों का इलाज करने लगे परिजन
वेंटिलेटर पर शख्स के मुंह में लगी ऑक्सीजन फिर भी तंबाकू मलते नजर आया
कोरोना से बचने इस गांव के लोगों ने किए बड़े काम, संक्रमण का एक भी केस नहीं आया
कोरोना में डॉक्टर के पास जाना है मुश्किल, इन फोन नंबर्स पर घर बैठे मिलेगी सलाह