पश्चिम बंगाल के लोकल ट्रेन में युवती का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। कुछ लोग युवती के आत्मविश्वास की तारीफ कर रहे तो कुछ ऐसे एक्टिविटीज पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे।
वायरल डेस्क। इंटरनेट के इस युग में बच्चों से लेकर बड़ों तक की दुनिया सोशल मीडिया साइट्स में सिमट गई है या यूं कहें इससे उनकी पहुंच बढ़ गई है। आजकल सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और यूट्यूबर कहीं पर भी फोटो और वीडियो शूट करने लगते हैं। कई बार इन्हें मेट्रो, ट्रेन या फिर पब्लिक प्लेस पर भी वीडियो शूच करते देखा जाता है। इनमें युवतियों की संख्या काफी अधिक है। इंस्टाग्राम, फेसबुक पर वीडियो अपलोड करने की मानो होड़ सी लगी रहती है। यह वीडियो या फोटो शूट कभी-कभी आम लोगों या फिर खुद उस व्यक्ति के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है।
पश्चिम बंगाल की युवती का वीडियो वायरल
हाल ही में इंटरनेट पर एक पश्चिम बंगाल की युवती का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह ट्रेन की बोगी में जहां काफी संख्या में लोग सफर कर रहे हैं वहां इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए अपना डांस वीडियो शूट कर रही है। युवती एक भोजपुरी गाने पर डांस कर रही है।
इंस्टाग्राम इन्फ्लूएंजर है पश्चिम बंगाल की युवती
इंटरनेट पर वायरल हुए इस डांस वीडियो में नजर आ रही साहेली रूद्र नाम की यह युवती इंस्टाग्राम इन्फ्लूएंजर है। इसके कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। इसके 8.4 लाख से अधिक फॉलोअर्स भी हैं। युवती वीडियो में जींस औऱ टॉप में खेसारी लाल यादव के भोजपुरी गाने 'सज के सवार के' पर डांस करती दिख रही है। लोग उनके डांस को देखने के साथ रिकॉर्ड भी कर रहे हैं। वहीं अन्य लोग अपने मोबाइल फोन पर वीडियो रिकॉर्ड करते नजर आए।
पढ़ें गजब! बिहार में सड़क चोरी...रोड पर गिरी सीमेंट और निर्माण सामग्री ही उठा ले गए ग्रामीण, वीडियो वायरल
वीडियो पर 2.5 लाख कमेंट्स
इंस्टाग्राम पर शेयर इस वीडियो में अब तक 2.5 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके है। इसके साथ ही अब तक इस वीडियो को 11 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इंटरनेट यूजर्स के ढेरों कमेंट्स भी इस पर आ रहे हैं। कई लोग प्रशंसा कर रहे तो कई सवाल उठा रहे हैं। कई लोगों ने ऐसी हरकत अराजकता कहा है।
ट्रेनों औ स्टेशन पर ऐसे वीडियो शूट पर हो प्रतिबंध
इंटरनेट पर एक यूजर ने लिखा है कि ''लोकल ट्रेनों और स्टेशनों पर ऐसी रील बनाने और डांस शूट करने पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। वहीं एक कमेंट आया है कि ''अपने यात्रियों को मुफ्त मनोरंजन उपलब्ध कराने के लिए भारतीय रेलवे को धन्यवाद।'' जबकि एक अन्य यूजर में युवती के सेल्फ कॉन्फिडेंस की तारीफ की है।