जब नौजवान युवक ने बूढ़े चाचा की बोलती कर दी बंद, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

नारी शक्ति और संविधान को लेकर युवक ने मुस्लिम चाचा से डिबेट में बोलती बंद कर दी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।

अक्सर चैनल्स और लाइव रिपोर्टिंग में मीडिया के सामने दो पक्षों में किसी मुद्दे पर डिबेट देखने को मिल जाती है। कुछ डिबेट ऐसी भी होती हैं जो वायरल हो जाती है। इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा जिसमें एक हिन्दू युवक लाइव डिबेट के दौरान मुस्लि बुजुर्ग की बोलती बंद कर दे रहा है। इस वीडियो में युवक ने तथ्यों के साथ अपनी बातों को रखा है।

सोशल मीडिया पर अक्सर कई इंटरेस्टिंग वीडियो औऱ फोटो वायरल होते रहते हैं। हाल ही में एक वीडियो ट्विटर यानी एक्स पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें मीडियो के समक्ष बुजुर्ग ने नारी, तीन तलाक और शरीयत से मामलों पर अपनी बात रखी तो युवक के जवाब के आगे वह निशब्द हो गए। 

Latest Videos

पढ़ें Shocking News: युवक के टिंडर ऐप पर आया मरी हुई पत्नी का मैसेज, जानें फिर क्या हुआ

नारी शक्ति पर मुस्लिम बुजुर्ग की राय पर भड़का युवक
मीडिया से बातचीत में मुस्लिम बुजुर्ग ने पुरानी कहावत 'ढोल-गंवार शूद्र पशु नारी, सकल ताड़ने के अधिकारी' की बात कही। इस हिन्दू युवक ने कहा कि ये ऐसी ही कहावते मानते हैं, लेकिन हम ये मानते हैं कि ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यते, रमन्ते तत्र देवता’। यानी जहा नारी की पूजा की जाती है वहां देवता निवास करते हैं।

 

 

पढ़ें मौत के 23 साल बाद भी रोज पहले पति के लिए खाना परोसती है ये बुजुर्ग महिला, इमोशनल कर देगी ये लव स्टोरी

शरीयत या संविधान पर क्या छिड़ी बहस
वायरल वीडियो में युवक ने मुस्लिस चाचा से पूछा अब संविधान को मानते हैं या शरीयत को। इस उन्होंने कहा कि वह दोनों को मानते हैं। इस पर युवक ने कहा कि दोनों एक दूसरे के विपरीत तो दोनों को कैसे मान सकते हैंं। युवक ने कहा कि तीन तलाक हमारे यहां होता ही नहीं है। ऐसे में युवक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal