सार

लंदन के एक युवक ने टिंडर ऐप पर अपनी मरी हुई पत्नी से चैटिंग की। उसका दावा है कि टिंडर पर दो साल पहले मरी हुई वाइफ का मैसेज उसके पास आया था।

वायरल डेस्क। भूत-प्रेत की कहानिया फिल्में तो आपने बहुत सी देखी होंगी। कई लोग आत्माओं से बात करने का दावा भी करते हैं। कुछ तांत्रिक भी प्रेत बाधा दूर करने और आत्माओं को बुलाने की भी बात करते हैं, लेकिन यूके के एक शख्स की बातों ने सभी को हैरान कर दिया है। इस शख्स का कहना है उसने दो साल पहले मर चुकी अपनी बीवी से टिंडर डेटिंग ऐप पर बात की है। उसने यह भी दावा किया है कि उसकी मरी हुई पत्नी का उसके टिंडर डेटिंग ऐप के अकाउंट पर मैसेज भी आया है। 

लोग प्रतिक्रिया भी दे रहे 
घटना हैरान करने वाली है, लेकिन यूके के इस युवक का दावा अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह पोस्ट पढ़ने वाले इस पर कमेंट भी कर रहे हैं। कोई इसे फेक कह रहा है तो कोई आश्चर्य जता रहा है। युवक का कहना है कि वह कुछ महीनों से इस बात को लेकर परेशान है।

दो साल पहले हुई थी पत्नी की मौत
ब्रिटेन के लंदन में रहने वाले युवक डेरेक ने पोडकास्ट में एक मैसेज शेयर किया था कि उसकी पत्नी एलिसन की कैंसर की बीमारी के चलते दो साल पहले मौत हो गई थी। उसका कहना है कि उसने एक दिन टिंडर डेटिंग ऐप पर अपनी पत्नी का प्रोफाइल देखा तो चौंक गया। उसकी वह फोटो उसने कभी नहीं देखी थी। 

पढ़ें सोशल मीडिया पर वायरल हुए महिला किरायेदार के साथ मुंबई ब्रोकर की मजेदार बातचीत, हंसते-हंसते लोटपोट हुए लोग

सच्चाई जानने के लिए टिंडर ऐप पर आया तो मिला ये मैसेज
डेरेक ने कहा कि सच्चाई जानने के लिए टिंडर ऐप पर आने के बाद पत्नी का प्रोफाइल चेक करने के बाद मैंने मैसेज किया लेकिन उस समय कोई रिप्लाई नहीं आया। देर रात अचानक टिंडर पर वाइफ का मैसेज आया कि मैं बाहर खड़ी हूं, दरवाजा खोलो। डेरेक ने कहा कि मैसेज देखने के बाद डर के मारे उसके होश उड़ गए।

कमाल है डेरी तुम तो टिंडर ऐप पर आ गए
डेरेक का कहना अगले मैसेज ने उसे और भी ज्यादा डरा दिया। उसने मैसेज पढ़ा तो लिखा था कि क्या बात है डेरी तुम टिंडर पर इतनी जल्दी आ गए। यह मैसेज पढ़कर मेरे पसीने छूट गए। क्योंकि मेरी वाइफ के अलावा कोई भी मुझे डेरी नाम से नहीं बुलाता था। डेरेन ने कहा कि मैं काफी डर गया था। मैंने वाइफ से कहा कि वह उससे बहुत प्यार करता है लेकिन अब लाइफ में आगे भी बढ़ना है। इसलिए उसे माफ कर दो। कुछ देर बाद मैंने मोबाइल देखा तो टिंडर ऐप पर वाइफ का प्रोफाइल नहीं था। यह घटना कोई मानने को तैयार नहीं लेकिन मेरे साथ वास्तव में कुछ ऐसा ही हुआ है।