
वायरल डेस्क। ये बिहार है जनाब यहां कुछ भी हो सकता है। यहां एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के लिए सरकार की ओर से गिराई गई निर्माण सामग्री ही गायब कर दी। इस दौरान एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें महिलाए और पुरुष पूरे परिवार के साथ सड़क पर से सीमेंट भर-भरकर अपने घर ले जा रहे हैं।
बिहार के जहानाबाद जिले में बननी थी सड़क
बिहार के जहानाबाद जिले में तीन किलोमीटर की सड़क बननी थी। जिसके लिए सड़क किनारे ही काफी मात्रा में सीमेंट, बालू और अन्य सामग्री गिरा दी गई थी, लेकिन वह अगले दिन सुबह चोरी हो चुकी थी। सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में ये चोर पकड़े गए हैं। ये चोर कोई शातिर अपराधी नहीं बल्कि इलाके के ग्रामीण ही हैं जो सीमेंट आदि भरकर अपने घर उठा ले गए।
वीडियो में दिखी चोरी की जल्दबाजी
सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में ग्रामीणों सड़क पर गिरी सीमेंट को जल्दी-जल्दी बाल्टियों और अन्य डिब्बों में भरते दिख रहे हैं। यही नहीं महिलाओं से लेकर बच्चे तक इस चोरी में शामिल हैं। वे चोरी में अपने माता-पिता की मदद कर रहे हैं। कुछ ही देर में सड़क से सीमेंट और गिट्टी आदि ग्रामीण अपने घरों में उठा ले गए।
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क परियोजना के तहत बननी है सड़क
यह सड़क मुख्यमंत्री ग्राम सड़क परियोजना के तहत बननी है जिसका उद्देश्य जिला मुख्यालय से गांव की कनेक्टिविटी को बढ़ाना है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News