सोशल मीडिया पर दुर्गा पंडाल में कुत्तों को लेकर पहुंची युवती का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यहां पुजारी ने न सिर्फ डॉग्स को तिलक लगाया बल्कि उन्हें प्रसाद भी खिलाया। लोग इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
नवरात्रि का पर्व भारत के अलग-अलग हिस्सों में धूमधाम के साथ मनाया गया। तमाम जगहों पर बनाए गए दुर्गा पंडाल चर्चाओं में भी रहें। हालांकि सोशल मीडिया पर दुर्गा पंडाल में डॉग्स को लेकर पहुंची युवती का एक वीडियो अब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डॉग्स आशीर्वाद लेते और प्रसाद ग्रहण करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @oscarnkarma से शेयर किया गया। युवती ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि कई पंडाल में डॉग्स की एंट्री पर बैन लगा था। हालांकि वह एक पंडाल में अपने डॉग्स को लेकर गई और वहां मौजूद पुजारी ने कुत्तों को पास बुलाया और माथे पर तिलक लगाया। इसके बाद उन्होंने दोनों को प्रसाद भी खिलाया।