
World News: आजकल कॉस्मेटिक सर्जरी बहुत आम हो गई है. साथ ही, ऐसी सर्जरी में अच्छा-खासा पैसा भी खर्च होता है. खैर, चीन के एक लड़के के बहुत सारे पैसे उसकी गर्लफ्रेंड की कॉस्मेटिक सर्जरी की वजह से डूब गए. उसने अपनी गर्लफ्रेंड को सुरक्षित रखने के लिए करीब एक मिलियन युआन, यानी लगभग 1.24 करोड़ रुपये दिए थे, जो लड़की ने लगभग पूरी तरह से कॉस्मेटिक सर्जरी पर खर्च कर दिए. लड़के का नाम जिन है। उसने अपनी गर्लफ्रेंड मिन को ये पैसे कई बार में रखने के लिए दिए थे. जिन को लगा था कि उसकी गर्लफ्रेंड सालों से दिए जा रहे इन पैसों को संभालकर रखेगी. लड़के ने सोचा था कि जैसे-जैसे उनका रिश्ता आगे बढ़ेगा, ये पैसे उसकी गर्लफ्रेंड को फाइनेंशियल सिक्योरिटी देंगे और उनका रिश्ता और भी मजबूत होगा. लेकिन, मिन ने वो सारे पैसे महंगी कॉस्मेटिक सर्जरी कराने में इस्तेमाल कर लिए।
सालों तक जिन के दिए हुए पैसे वैसे ही पड़े रहे, लेकिन बाद में मिन जियांग्शी प्रांत से चोंगकिंग चली गई। वहां 2022 में मिन एक ब्यूटी क्लिनिक गई और ली नाम की एक महिला से मिली। बस यहीं से सब कुछ बदल गया. ली ने खुद को क्लिनिक का शेयरहोल्डर बताया और चोंगकिंग में मिन की सबसे करीबी दोस्त बन गई. गहरी दोस्ती होने के बाद, ली मिन से हर बात पर सलाह लेती और बातें करती थी. जल्द ही, ली ने मिन को महंगी कॉस्मेटिक सर्जरी कराने के लिए मना लिया. सर्जरी फुबियिफु मेडिकल ब्यूटी क्लिनिक में हुई। तीन साल के अंदर मिन ने कॉस्मेटिक सर्जरी पर करीब ढाई करोड़ रुपये खर्च कर दिए. आखिर में, जब मिन ने 25 लाख रुपये और मांगे, तब जिन को पता चला कि मिन ने सारे पैसे कॉस्मेटिक सर्जरी पर खर्च कर दिए हैं।
वैसे, इस सब के बावजूद जिन और मिन अलग होने के लिए तैयार नहीं हैं. मिन का कहना है कि वह अपनी पोर्श कार बेचकर पैसे चुका देगी। साथ ही, वह कहती है कि उसने ली पर आंख मूंदकर भरोसा किया और ली ने उसे धोखा देकर ज़्यादा पैसे ऐंठ लिए. बाद में, ली 70 लाख रुपये लौटाने पर सहमत हो गई।