पहले ही दिन नौकरी से हाथ धो बैठी महिला, कर दिया था एक बड़ा ब्लंडर

Published : Nov 05, 2025, 04:56 PM IST
woman sad

सार

एक वायरल रेडिट पोस्ट के अनुसार, ऑफिस का कॉफ़ी पाउडर चुराने पर एक महिला को नौकरी के पहले ही दिन निकाल दिया गया। आरोप है कि वह सारा कॉफ़ी पाउडर घर ले गई, जिसके बाद अगले दिन उसे 10 मिनट में ही नौकरी से निकाल दिया गया।

Viral News: रेडिट एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जो अक्सर अलग-अलग विषयों पर वायरल पोस्ट से लोगों का ध्यान खींचता है। रेडिट पर पहचान बताए बिना शेयर की गई घटनाओं को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जाता है. हाल ही में, ऐसी ही एक पोस्ट वायरल हुई. इसमें बताया गया कि ऑफिस से कॉफी पाउडर चुराने पर एक महिला कर्मचारी को नौकरी के पहले ही दिन निकाल दिया गया। आरोप है कि वह ऑफिस का सारा कॉफी पाउडर अपने साथ ले गई। यह अजीब पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई, जिसे 43 लाख से ज्यादा व्यूज और 15,000 से ज्यादा लाइक्स मिले।

पोस्ट करने वाले के मुताबिक, पहले दिन दोपहर के बाद वह महिला स्टाफ ब्रेक रूम में आई और कॉफी मेकर के पास रखे कॉफी पाउडर के दो बड़े बैग की तरफ इशारा करके पूछा, ‘ये किसके हैं?’ एक कर्मचारी ने बताया कि यह सबके इस्तेमाल के लिए मुफ्त है। इस पर महिला ने सिर्फ इतना कहा, ‘अच्छा, बढ़िया है’ लेकिन, उस दिन घर जाते समय वह कॉफी पाउडर के दोनों पैकेट अपने साथ ले गई। जल्द ही यह बात मैनेजर तक पहुंच गई। अगले दिन जब महिला ऑफिस आई, तो उसे सिर्फ 10 मिनट के अंदर नौकरी से निकालने का नोटिस थमा दिया गया।

हालांकि कंपनी की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इस घटना ने ऑफिस के तौर-तरीकों और प्रोफेशनलिज्म पर एक बड़ी बहस छेड़ दी है. वहीं, कई लोगों का मानना है कि यह कहानी सिर्फ सोशल मीडिया पर ध्यान खींचने के लिए गढ़ी गई हो सकती है। वैसे, इस घटना के बारे में कोई और आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सामने से आ रही लोकल ट्रेन देख चढ़ गया महिला का पारा, वायरल वीडियो में देखें हरकतें
भारत और अमेरिका में कितना फर्क है? ढाई महीने रही महिला ने क्या बताया