पहाड़ों के बीच चौके-छक्के लगाती लड़कियों के फैन हुए आनंद महिंद्रा, शेयर किया वीडियो

Published : Jan 28, 2024, 01:41 PM IST
gitl cricket 1

सार

पहाड़ियों के बीच लड़कियों के क्रिकेट खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है। 

ट्रेंडिंग न्यूज। दोस्तों यूं तो क्रिकेट खेलने के लिए बड़े मैदान की जरूरत रहती है लेकिन जिनमें क्रिकेट का कीड़ा होता है वह कहीं पर भी जगह बना ही लेते हैं। सोशल मीडिया पर लड़कियों का क्रिकेट खेलते हुए एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें वह पहाड़ी क्षेत्र में चौके-छक्के उड़ाते दिख रही हैं। वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो
मशहूर इंडस्ट्रलिस्ट आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अक्सर ही वह कई सारे इंट्रेस्टिंग वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है। कई रोचक खबरों पर वह कमेंट और पोस्ट भी करते हैं। हाल में उन्होंने पहाड़ी क्षेत्र में क्रिकेट खेलती लड़कियों का एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने क्रिकेट खेलती लड़कियों की सराहना की है। एक्स अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि इंडिया क्रिकेट को एक अलग लेवल पर लेकर जाता है।

पढ़ें मुंह में शिकार दबाए पर्यटकों के बीच से गुजरा बाघ, रणथंभौर टाइगर रिजर्व से वायरल हुआ वीडियो

1.4 मिलियन लोग देख चुके वीडियो
पहाड़ों के बीच क्रिकेट खेलती लड़िकयों को वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक इस वीडियो को 1.4 मिलियन लोग देख चुके हैं। वीडियो में लड़कियां बिल्कुल प्रोफेशनल क्रिकेटर्स की तरह खेलती नजर आ रही हैं। खास बात ये है कि इस मैच को देखने के लिए कुछ लोग भी बैठे हैं जिससे यह पता चलता है क्रिकेट को लेकर देशभर में दीवानगी है।

देखें वीडियो

 

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

नदी में खड़े दूल्हा-दुल्हन, इसी बीच वेडिंग प्लानर ने कर दिया भयानक ब्लंडर-VIDEO VIRAL
यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो