
वायरल न्यूज। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की भरमार है। यहां रोजाना बड़ी संख्या में कई सारे मजेदार और रोचक वीडियो वायरल होते हैं। फिलहाल एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक व्यक्ति की गर्दन बस की खिड़की में अटक गई और लोग उसे निकालने का प्रयास करते दिख रहे।
बस, ट्रेन, कार या फ्लाइट सफर कहीं का भी हो लेकिन यात्रा का असली आनंद विंडो सीट पर मिलता है। अक्सर देखा जाता है कि कोई भी यात्री वह पहले विंडो सीट पर ही बैठना पसंद करता है। लेकिन सोशल मी़डिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर आप भी विंडो सीट पर बैठने से पहले एक बार सोचेंगे। हालांकि बाद में व्यक्ति की गर्दन किसी तरह खिड़की से बाहर निकल आई।
पढ़ें. मुंह में शिकार दबाए पर्यटकों के बीच से गुजरा बाघ, रणथंभौर टाइगर रिजर्व से वायरल हुआ वीडियो
बस की खिड़की में अटकी गर्दन
वायरल वीडियो आंध्र प्रदेश का बताया जा रहा है। इस वीडियो में सुंदर राव नाम का एक शख्स बस में सफर कर रहा था। इस दौरान ताजी हवा खाने के लिए उसने खिड़की से सर बाहर निकाल लिया लेकिन इस दौरान उसकी गर्दन खिड़की में अटक गई।
वायरल वीडियो में गर्दन निकालने का प्रयास करते लोग
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह व्यक्ति की गर्दन बस की खिड़की में फंसी है और लोग उसे निकालने का प्रय़ास कर रहे। अंत में काफी मशक्कत के बाद व्यक्ति ने अपनी गर्दन किसी तरह खिड़की से निकाली। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। भले ही व्यक्ति के लिए ये घटना परेशानी खड़ी करने वाली थी लेकिन यूजर्स वीडियो को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। वीडियो को शेयर भी किया जा रहा है।
देखें वीडियो