छोटे कंगारू को निगलता गया अजगर, बचाने के लिए जूझता रहा साथी, video viral

Published : Jan 26, 2024, 11:28 PM IST
python1

सार

सोशल मीडिया पर वाइल्ड लाइफ का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में छोटे कंगारू को अजगर निगलता जा रहा है और उसका साथी अजगर से कंगारू को छुटाने का प्रयास कर रहा। 

वायरल डेस्क। सोशल मीडिया पर एनिमल लाइफ पर बेस्ड वीडियो काफी वायरल होते हैं। इन्हें देखने में लोगों को काफी मजा आता है और लोग वाइल्ड लाइफ को काफी इन्जॉय भी करते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर यह वायरल वीडियो में आपको बेबस पशु पर दया जरूर आ जाएगी। वीडियो में एक विशालकाय अजगर छोटे से कंगारू को निगलने के लिए अपने शिकंजे में कसता जा रहा है और उस कंगारू की मां या साथी उसे बचाने के लिए प्रयास करता दिख रहा है। इस वीडियो को लाखों ने देखा और शेयर भी किया है।

अजगर की गिरफ्त में कंगारू का बच्चा
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक अजगर ने कंगारू के बच्चे को अपनी गिरफ्त में ले रखा है। वह उसे निगलने के प्रयास में है लेकिन उस छोटे कंगारू की मां या साथी अपने बच्चे को बचाने की भरसक कोशिश कर रहा है। वह अपने पैरों से अजगर को मारकर बच्चे को छुड़ाने का प्रय़ास करता भी दिख रहा है, लेकिन अजगर उसे जकड़ता जा रहा है। यह देखकर मासूम जानवर पर दया भी आ रही है। लेकिन वाइल्ड लाइफ कुछ ऐसी ही है और यही प्रकृति का नियम भी है। हर बड़ा जानवर दूसरे जानवर पर निर्भर है।

पढ़ें  हवा में अगल-बगल आ गए दो एयर क्राफ्ट, लैंडिंग के लिए रनवे की ओर बढ़ते दिखे, video viral

वीडियो को लाखों लोगों ने देखा
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा और शेयर भी किया है। वीडियो को देखकर कुछ यूजर्स को कंगारू के बच्चे और उसके साथी पर दया भी आ रही थी।

देखें वीडियो

 

 

PREV

Recommended Stories

वायरल होने के लिए मां ने बेटे संग किया हैरान करने वाला स्टंट, वीडियो देख गुस्से में यूजर्स
5-स्टार होटल में रहती है ये बिल्ली, नाम है 'लिलिबेट'-निराले हैं ठाठ