सार
सोशल मीडिया पर हाल ही में दो एयरक्राफ्ट के एक साथ पैरेलल लैंडिंग का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो तेजी से वायरल हो रहे है। लाखों व्यूज इसपर आ चुके हैं।
वायरल डेस्क। सोशल मीडिया रोजाना हजारों की संख्या में वीडियो वायरल होते हैं। लाखों की संख्या में लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो डालते रहते हैं। इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें यूजर्स काफी पसंद करते हैं और उन्हें देखने के साथ ही अपने दोस्तों को भी शेयर करते हैं जिसके बाद ये काफी वायरल हो जाता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रनवे पर एक साथ दो एयरक्राफ्ट पैरलल लैंड करने के लिए जाते दिख रहे हैं।
एयरक्राफ्ट की लैंडिंग, टेकऑफ और आसमान में उड़ने के रूट को लेकर एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम होता है। एयर ट्रैफिक कंट्रोलर इसे मेनटेन करते हैं। इसलिए रन पर कभी एक साथ दो प्लेन को लैंड नहीं कराया जाता है लेकिन वायरल हुए वीडियो में दो एय़रक्राफ्ट पैरलल लैंडिग के लिए जाते दिख रहे हैं।
दो प्लेन दिख रहे आमने सामने
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दो प्लेन एक ही ट्रैक पर एक दूसरे के बिल्कुल पैरलल ही आते दिख रहे हैं। वीडियो में दोनों एयरक्राफ्ट लैंडिग के लिए जाते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसा कैसे हुआ और इसमें एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने कुछ क्यों नहीं किया यह भी कुछ पता नहीं चला है। नियम के मुताबिक एक साथ दो प्लेन न ही टेक ऑफ किया जाना चाहिए और न ही एक साथ उतरना चाहिए।
वायरल वीडियो को लाखों लोगों ने कई बार देखा
दो एयर क्राफ्ट के आमने सामने होने के वायरल वीडियो को लोगों ने काफी पसंद किया। यह दृश्य वाकई हैरान करने वाला था। ये वीडियो कुछ पुराना है, लेकिन अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने में लगता है कि दोनों एयर क्राफ्ट बिल्कुल बराबर उड़ रहे हैं और टकरा भी सकते हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता। दोनों की सफल लैंडिंग होती है। इनमें एक प्लेन यूनाइटेड एयरलाइन्स और दूसरा अलास्का एयरलाइन्स का है।
देखें वीडियो