सार

वीडियो में 'बीटेक पानी पूरी वाली' यानी तापसी उपाध्याय कहती नजर आ रही हैं कि अब देशभर में उनके 40 स्टॉल हैं। और यह एक दिन में नहीं हुआ। देखें वीडियो

बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने बीटेक पानी पूरी वाली के नाम से मशहूर तापसी उपाध्याय का महिंद्रा थार से pulling cart खींचते हुए एक वीडियो शेयर किया है। साथ ही उन्होंने लिखा कि हम चाहते हैं कि हमारी कारें लोगों को आगे बढ़ने और उनके सपनों को जीने में मदद करें।

एक्स पर वीडियो शेयर कर आंनद महिंद्रा ने कहा-

एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए, महिंद्रा ने कहा, ऑफ-रोड वाहन क्या करने के लिए हैं? लोगों को उन जगहों पर जाने में मदद करने के लिए जहां वे पहले नहीं जा पाए थे... लोगों को असंभव का पता लगाने में मदद करने के लिए... और विशेष रूप से हम चाहते हैं कि हमारी कारें लोगों को आगे बढ़ने और उनके सपनों को जीने में मदद करें... अब आप जानते हैं कि मुझे यह वीडियो क्यों पसंद है...''

 

 

एक स्टाल से शुरू किया आज 40 स्टॉल

बीटेक पानी पूरी वाली दिल्ली की 22 वर्षीय एंटरप्रेन्योर तापसी उपाध्याय है। युवा एंटरप्रेन्योर का पानीपुरी स्टॉल पहले तिलक नगर में था। वीडियो में वह कहती सुनाई दे रही हैं कि अब देशभर में उनके 40 स्टॉल हैं।

स्कूटर से शुरुआत कर थार तक पहुंची

वीडियो में तापसी उपाध्याय ने बताया कि कैसे उन्होंने स्कूटर से शुरुआत की, फिर बाइक का इस्तेमाल किया और अंत में पानीपुरी का ठेला खींचने के लिए महिंद्रा थार का इस्तेमाल करना शुरू किया।

5 लाख से अधिक बार देखा गया यह वीडियाे

5 लाख से अधिक बार देखे जाने के साथ, वीडियो ने एक्स यूजर्स को प्रभावित किया, जो यह मानते हैं कि केवल दृढ़ता और कड़ी मेहनत से ही बड़ी उपलब्धियों तक पहुंचा जा सकता है।

ये भी पढ़ें

UPSC 69 स्पेशलिस्ट और अन्य पदों के लिए आवेदन 27 जनवरी से, पात्रता, चयन प्रक्रिया समेत डिटेल चेक करें

ICAI CA May-June Exam 2024 datesheet: फाउंडेशन, इंटर और फाइनल एग्जाम टाइम टेबल जारी, चेक करें पूरा शेड्यूल