सब्जी वाले ने ठंड दूर भगाने के लिए लगाया दिमाग, देखने वालों ने कहा- क्या बात है जनाब...video viral

Published : Jan 27, 2024, 10:13 PM IST
alaw.

सार

सर्दी से बचने के लिए हर कोई अपने नुस्खे अपना रहा है लेकिन रोज कमाने वालों के घर से निकलना भी जरूरी है। ऐसे में सोशल मीडिया पर सब्जी वाले का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उसने ठंड से बचने का अपना ही तरीका अपना रखा है जो वायरल हो रहा है। 

वायरल न्यूज। उत्तर भारत में ठंड का कहर कम नहीं हो रहा है। यूपी में तो सरकार ने 41 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। ऐसे में ठंड से बचने के लिए हर कोई अपना तरीका अपना रहा है। इस बीच सब्जी वाले को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें ठंड से बचने के लिए उसने अपना देसी जुगाड़ अपना रखा है। ठंड से बचने के लिए अपनाई इस अनोखी ट्रिक को सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने देखा है।

लोहे के टेबल के नीचे अलाव रखकर बैठा सब्जी वाला
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक सब्जी वाले को ठंड से बचने के लिए देसी टेक्निक का इस्तेमाल करते दिखाया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि सब्जी वाला एक लोहे के स्टूल के नीचे तसले में अलाव जलाकर रखा हुआ है। सब्जी वाला स्टूल पर बैठा है जिससे उसका शरीर भी गर्म हो रहा है और ठंड से राहत मिल रही है। इस देसी जुगाड़ को देखकर सोशल मीडिया यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं।

सर्दी से बचने के लिए इस तरह के देसी जुगाड़ वाले कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं।सब्जी वाले का यह वीडियो वायरल हो रहा है। कुछ लोग इसे पसंद कर रहे हैं तो कुछ इससे जलने का खतरा भी बता रहे हैं।

देखें वीडियो
 

 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar की बात करते PM Modi तक पहुंच गई पाक मीडिया, वायरल वीडियो में देखें कैसे बिगड़े बोल
भारत की इस बात पर हैरान US फाउंडर, पोस्ट कर पूछा- भाई, कोई कारण तो बता दो!