मालिक द्वारा बेचे जाने से दुखी इस बकरी की रूलाई आपकी आंखें भी कर देगी नम, वीडियो में देखिए आगे क्या हुआ

Published : Jul 19, 2022, 10:55 AM ISTUpdated : Jul 19, 2022, 11:07 AM IST
मालिक द्वारा बेचे जाने से दुखी इस बकरी की रूलाई आपकी आंखें भी कर देगी नम, वीडियो में देखिए आगे क्या हुआ

सार

सोशल मीडिया पर एक बकरी के रोने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, मालिक ने ईद-उल-अधा पर इस बकरी को बेच दिया था, जिसके बाद शायद बकरी को अंदेशा को गया था कि आगे उसके साथ क्या होने वाला है। 

ट्रेंडिंग डेस्क। एक बकरी का अपने मालिक द्वारा बेचे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इंटरनेट पर यूजर्स बकरी की इस रूलाई को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दावा किया  जा रहा है कि यह वीडियो ईद-उल-अधा पर एक मालिक द्वारा अपनी बकरी को कुर्बानी के लिए बेचे जाने का है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वीडियो कहां का है। 

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बैकग्राउंड में बांसुरी की आवाज आ रही है और बकरी इंसानों की तरह मालिक से गले लगकर फूट-फूटकर रो रही है। दावा किया जा रहा है कि यह बकरी मालिक द्वारा बेचे जाने से दुखी थी। बकरी का यह भावुक कर देने वाला वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स ने लिखा कि उनकी आंखें भी नम कर गया। 

 

बाजार में बेचने के लिए लाई गई बकरी को खरीदने के लिए लोगों की भीड़ लगी थी
ट्विटर पर इस वीडियो को ram Veagan ने  बीते 15 जुलाई को  पोस्ट किया था, जो अब वायरल हो रहा है। इसे 56 हजार से अधिकार बार देखा गया। चार सौ से अधिक लाईक मिले हैं, जबकि डेढ़ सौ रीट्वीट हुए हैं। 21 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मालिक बकरे को लेकर बाजार में आता है, जहां खरीदारों की भीड़ लगी है। एक खरीदार बकरे के दाम लगाता है। सौदा पटने के बाद मालिक उसे बकरे को उस खरीदार को बेच देता है। 

बकरी को आने वाले दिनों में अपनी मौत का अंदेशा हो गया था, शायद इसलिए रोने लगी 
सामने अपनी बिक्री और आने वाले दिनों में खड़ी मौत को देखकर बकरी दहाड़े मार-मारकर रोने लगता है। यह क्रूर मालिक उसे गले लगाकर चुप कराने की कोशिश करता है और फिर दूसरे हाथ से खरीदार से पैसे लेकर गिनने लगता है। बकरी के रोने का सीन वहां खड़े होकर  दूसरे लोग भी चुपचाप देख रहे होते हैं। वीडियो कहां का है यह कनफर्म नहीं हो सकता है, जिस अकाउंट से इसे पोस्ट किया गया है, उसने थ्रेड में बताया है कि यह फुटेज पिछले दिनों ईद-उल-अधा के दौरान शूट हुआ था। बहरहाल, ट्विटर यूजर्स यह जानने को उत्सुक दिख रहे कि बकरी के साथ अंत में क्या हुआ। एक यूजर ने लिखा, आंसू.. क्या आपने अब भी उसे बेच दिया? मुझे उम्मीद है आपने ऐसा नहीं किया होगा। एक यूजर ने लिखा, इस वीडियो को देखने के  बाद मैं भी रोया। 

हटके में खबरें और भी हैं..

ट्रक में भरी शराब सड़क पर गिर गई, देखिए लोगों ने पलभर में किया कुछ ऐसा...

ललित मोदी ने 11 साल पहले कराया था सुष्मिता सेन का ये बड़ा काम, तब से दोनों के बीच पक रही खिचड़ी!

बच्ची के संस्कार का वीडियो वायरल, स्मृति ईरानी से लेकर कई बड़ी शख्सियत ने की तारीफ

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार