
घाना. ड्राइव करते वक्त अक्सर लोग गूगल मैप्स की मदद लेते हैं, लेकिन कई बार गूगल गलत रास्ता भी दिखा देता है। अल्फ्रेड नाम के एक व्यक्ति ने अपनी कुछ ऐसी ही कहानी शेयर की। उन्होंने बताया कि एक बार वे कहीं जंगल में खो गए। उन्होंने गूगल मैप्स की मदद ली तो वह उन्हें एक पेड़ में ड्राइव करने की सलाह दे रहा था।
ट्विटर यूजर्स ने शेयर की अपनी दिक्कत
अल्फ्रेंड ने ट्विटर पर कहानी शेयर करते हुए लिखा कि गूगल मैप्स ने उन्हें पेड़ में ड्राइव करने का रास्ता दिखाया। घाना के ट्विटर यूजर अल्फ्रेड ने @CallMeAlfredo पर अपनी पूरी कहानी शेयर की। उन्होंने बताया कि गूगल के जरिए दिए गए सभी निर्देशों का पालन कर रहे थे। लेकिन एक वक्त आया जब चीजें बद से बदतर होती चली गईं। ट्वीट को अब 700 से अधिक यूजर्स ने शेयर किया है। कई अन्य लोगों ने अपने गूगल मैप्स के जरिए हुई दिक्कतों का भी जिक्र किया।
अल्फ्रेड ने ट्विटर पर लिखा, गूगल मैप्स हमें झाड़ी से बचा रहा था। लेकिन वह हम बाएं घूमने की सलाह दे रहा था। बाएं एक आम का पेड़ था। एक यूजर ने लिखा, मैं उस दिन को कभी नहीं भूलूंगा जब हमने रोड से कैलाबार की यात्रा करने के लिए गूगल मैप्स का इस्तेमाल किया था। इसकी मदद से हम एक ऐसे गांव में पहुंच गए जहां सुनसान था। गांव में कोई नहीं दिखा। हमें जाना कहीं और था।
एक अन्य ने कहा, मैं और मेरी मां गूगल के जरिए डोडोवा जा रहे थे। हम जा तो रहे थे, लेकिन सड़क से अनजान थे। तब से मैंने गूगल पर कभी भरोसा नहीं किया। एक तीसरे ने लिखा, सोगाकोप के जरिए केपेटो के लिए एक छोटे रास्ते को लिया। लेकिन उसके बाद जो हुआ, उसे कभी नहीं भूलूंगा।
ये भी पढ़ें..
क्रिसमस की तैयारी कर रहा था बच्चा, तभी कुत्ते ने किया ऐसा हमला- बच्चे की हो गई मौत
होंठ 3 गुना ज्यादा बड़े होने पर डर गई लड़की, जानें क्यों कहा- मैंने अब तक का सबसे बुरा काम किया
महिला को ऑनलाइन देख लोग खा जाते हैं धोखा, फिर ब्यूटी टिप्स मांगते हुए पूछते हैं खास सवाल
14 सेकंड के वीडियो में दिखी खतरनाक आंधी, टीन की छत हवा में उड़ती हुई आई नजर
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News