स्टेज पर हुआ दूल्हा-दुल्हन का विवाद, वर ने की वधू की पिटाई, जानें किस बात पर शुरू हुई लड़ाई, देखें Viral Video

Published : Feb 28, 2022, 05:15 PM IST
स्टेज पर हुआ दूल्हा-दुल्हन का विवाद, वर ने की वधू की पिटाई, जानें किस बात पर शुरू हुई लड़ाई, देखें Viral Video

सार

सोशल मीडिया (Social Media) पर दूल्हा और दुल्हन (Groom and Bride) के ऐसे तमाम वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जो दूसरे के लिए भी सबक साबित होते हैं। इनमें कई वीडियो तो लोगों को खुश कर देते हैं उनका मूड बना देते हैं, जबकि कुछ ऐसे भी वीडियो होते हैं जिन्हें देखकर गुस्सा आ जाए।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया (Social Media) पर शादी समारोह (Wedding Ceremony) का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी बात को लेकर दूल्हा और दुल्हन (Groom and Bride) के बीच तकरार होती है और यह इतनी बढ़ जाती है कि मामला हाथापाई की नौबत तक पहुंच जाता है। सोशल मीडिया पर दूल्हा और दुल्हन के ऐसे तमाम वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो दूसरे के लिए भी सबक साबित होते हैं। इनमें कई वीडियो तो लोगों को खुश कर देते हैं उनका मूड बना देते हैं, जबकि कुछ ऐसे भी वीडियो होते हैं जिन्हें देखकर गुस्सा आ जाए।

शादी समारोह में वर और वधू पक्ष के बीच झड़प तो जरूर देखी होगी, लेकिन ऐसा शायद ही देखा जाता है कि दूल्हा और दुल्हन ही आपस में लड़ पड़े। स्टेज पर जयमाल के दौरान दूल्हा और दुल्हन ही लड़ पड़े तो शादी रद्द होने की स्थिति बन जाती है। सोशल मीडिया पर दूल्हा और दुल्हन के बीच विवाद और मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। 

इस वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर खड़े थे तभी मिठाई खिलाने की रस्म शुरू हुई। दूल्हे ने मिठाई लिया और दुल्हन को खिलाने के लिए उसके मुंह के पास ले गया, लेकिन नखरा दिखाते हुए दुल्हन ने मिठाई खाने से इनकार कर दिया। दुल्हन की इस हरकत से दूल्हे को गुस्सा आ गया। उसने मिठाई फेंक दी। यह देख दुल्हन भी नाराज हो गई। उसने थाली से मिठाई उठाकर दूल्हे के मुंह पर मार दिया। मामला बढ़ गया। स्टेज पर ही जयमाल रस्म की जगह दूल्हा और दुल्हन के बीच हाथापाई देखने को मिली। 

यह भी पढ़ें: 'मौत' से अनजान उसे अपनी हथेली पर लेकर घूम रही थी महिला, लोगों ने बताई हकीकत तो लगा सदमा, जानें आगे क्या हुआ

दुल्हन के मिठाई फेंकते ही दूल्हा भी भड़क गया। उसने एक के बाद एक दुल्हन को कई थप्पड़ लगा दिए। मार खाते ही दुल्हन स्टेज पर ही गिर गई। किसी को अंदाजा नहीं था कि छोटी सी बात इतना बड़ा विवाद खड़ा कर देगी। दूल्हा दुल्हन के नखरे से नाराज था तो दुल्हन को इस बात से नाराजगी थी कि दूल्हे ने मिठाई क्यों फेंकी। इसके बाद दुल्हन ने पलटकर दूल्हे पर मिठाई फेंकी तो विवाद यहीं से बढ़ गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यूजर्स दोनों को ही दोषी बता रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: इस महिला को अजीब बीमारी! पसीना, रोना और नहाना किसी सजा से कम नहीं, तरल पदार्थ छूते ही शरीर पर हो जाते हैं घाव 

यह भी पढ़ें: अरे दीदी पहले फेरे तो ले लो, दूल्हा और पंडित जी मंडप में कर रहे थे इंतजार, दुल्हन की हरकतें देख सबको आई हंसी  

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

ऐसी वफादारी देखी हैं कहीं? मालिक के शव के पीछे 4 किमी. दौड़ा कुत्ता-वजह जान गैरों के भी छलके आंसू
नाक से गटक ली बीयर! इस बंदे ने जो किया वो आप जिंदगी में भूलकर भी ना करना-WATCH