जयमाला में ही हो गई दूल्हा-दुल्हन के बीच उठापटक,हाई वोल्टेज ड्रामा, देखें वीडियो

Published : Nov 29, 2024, 05:48 PM ISTUpdated : Nov 29, 2024, 05:54 PM IST
bihar wedding

सार

जयमाला के दौरान दूल्हा-दुल्हन के बीच अचानक तकरार हो गई। दुल्हन ने दूल्हे को स्टेज से नीचे खींचने की कोशिश की, जिसके बाद दूल्हे ने भी दुल्हन को खींचा।

वायरल न्यूज, groom bride fight during jaimala । शादियां बहुत सोच-समझकर की जानी चाहिए, एक छोटी से गलती या भूल आपकी पूरी लाइफ को बर्बाद कर सकती है। हालांकि अरेंज मैरिज में अब ये समझना मुश्किल हो गया है कि लड़का या लड़की शादी के बाद कैसा व्यवहार करेंगे। कई बार तो बीच शादी ही इसका नजारा दिख जाता है। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो हैं जो बीच स्टेज दूल्हा- दुल्हन के गुस्से को दिखाते हैं । यहां बात कुछ ज्यादा ही बिगड़ गई थी।

दूल्हा- दुल्हन के बीच बन गया फाइट सीन

naina_yadav__75 इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि जयमाला का टाइम है, जहां नए रिवाजों के मुताबिक दूल्हा अपनी नई नवेली दुल्हन का हाथ पकड़कर स्टेज पर ऊपर ले जाने की कोशिश कर रहा है। अचानक दुल्हन का पारा चढ़ जाता है, वो दूल्हे को ही स्टेज से नीचे खींचकर गिराने की कोशिश करती है। ये वर जैसे -तैसे अपने आपको संभालता है, इसके बाद पता नहीं उसे क्या सूझता है कि वो वापस स्टेज पर चढ़कर दुल्हन को जोर से खींचने लगता है । इसके बाद तो दुल्हन हाथ छुड़ाकर वापस लौटने लगती है। यहां मौजूद उसके घरवाले और सहेलियां लड़की को मनाने की कोशिशों में जुट जाती हैं ।

 

 

दूल्हे को मिला पॉजिटिव रिस्पांस
नेटीजन्स ने इस पर जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एक यूजर ने लिखा- ऐसी औरत को लाकर ज़िंदगी भर रोएगा, अच्छा हुआ बर्बाद होने से बच गया...। वहीं दूसरे ने कहा- अच्छा मौका मिला है भाई पगड़ी उतार भाग जा ...। एक और यूजर तो अपनी शादी से ही डर, उसने लिखा- ऐसी हरकत देखकर के हमको भी डर लग रहा है शादी करने से 10 दिन बाद मेरी शादी है ।

PREV

Recommended Stories

बेटी के पहले पीरियड का जश्न, अब तक 69 लाख लोग देख चुके हैं यह वीडियो
8 मिनट में नृत्य करते 554 सीढि़यां चढ़ गई लड़की, वायरल वीडियो देख बन जाएगा दिन