जयमाला में ही हो गई दूल्हा-दुल्हन के बीच उठापटक,हाई वोल्टेज ड्रामा, देखें वीडियो

जयमाला के दौरान दूल्हा-दुल्हन के बीच अचानक तकरार हो गई। दुल्हन ने दूल्हे को स्टेज से नीचे खींचने की कोशिश की, जिसके बाद दूल्हे ने भी दुल्हन को खींचा।

वायरल न्यूज, groom bride fight during jaimala । शादियां बहुत सोच-समझकर की जानी चाहिए, एक छोटी से गलती या भूल आपकी पूरी लाइफ को बर्बाद कर सकती है। हालांकि अरेंज मैरिज में अब ये समझना मुश्किल हो गया है कि लड़का या लड़की शादी के बाद कैसा व्यवहार करेंगे। कई बार तो बीच शादी ही इसका नजारा दिख जाता है। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो हैं जो बीच स्टेज दूल्हा- दुल्हन के गुस्से को दिखाते हैं । यहां बात कुछ ज्यादा ही बिगड़ गई थी।

दूल्हा- दुल्हन के बीच बन गया फाइट सीन

naina_yadav__75 इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि जयमाला का टाइम है, जहां नए रिवाजों के मुताबिक दूल्हा अपनी नई नवेली दुल्हन का हाथ पकड़कर स्टेज पर ऊपर ले जाने की कोशिश कर रहा है। अचानक दुल्हन का पारा चढ़ जाता है, वो दूल्हे को ही स्टेज से नीचे खींचकर गिराने की कोशिश करती है। ये वर जैसे -तैसे अपने आपको संभालता है, इसके बाद पता नहीं उसे क्या सूझता है कि वो वापस स्टेज पर चढ़कर दुल्हन को जोर से खींचने लगता है । इसके बाद तो दुल्हन हाथ छुड़ाकर वापस लौटने लगती है। यहां मौजूद उसके घरवाले और सहेलियां लड़की को मनाने की कोशिशों में जुट जाती हैं ।

 

Latest Videos

 

दूल्हे को मिला पॉजिटिव रिस्पांस
नेटीजन्स ने इस पर जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एक यूजर ने लिखा- ऐसी औरत को लाकर ज़िंदगी भर रोएगा, अच्छा हुआ बर्बाद होने से बच गया...। वहीं दूसरे ने कहा- अच्छा मौका मिला है भाई पगड़ी उतार भाग जा ...। एक और यूजर तो अपनी शादी से ही डर, उसने लिखा- ऐसी हरकत देखकर के हमको भी डर लग रहा है शादी करने से 10 दिन बाद मेरी शादी है ।

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: क्यों सेबेस्टियन कोए के लिए भारत के लिए खेलना हो पाया संभव? बताया पूरा किस्सा
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
पीएम मोदी के साथ बैठक में वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe ने क्या की चर्चा
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में लागू रहेंगे ग्रेप-4 के प्रतिबंध, Supreme Court ने क्या सुनाया फैसला
वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ सेबेस्टियन कोए न बताया राष्ट्र के चरित्र निर्माण में क्या है खेलों की भूमिका