
वायरल न्यूज, groom bride wedding video fireworks mishap car sunroof । दूल्हा- दुल्हन के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं। दरअसल शादी बहुत बड़ा इवेंट होता है, हजारों लोग इसमें शामिल होते हैं। वहीं ढेर सारी रस्में होती हैं, इस दौरान कुछ ना कुछ ऐसा घटित हो जाता है कि चर्चा का केंद्र बन जाता है। वहीं अब जबकि हर हाथ में कैमरा होता है तो ऐसी घटनाएं रिकॉर्ड भी कर ली जाती हैं। इसके बाद का काम सोशल मीडिया कर देता है। इंटरस्टिंग वीडियो इंटरनेट पर आती ही तेजी से वायरल हो जाते हैं। हाल ही में एक ऐसी क्लिप में सामने आई हैं, जो आपको डर देगी।
@priyarajputlive, प्रिया सिंह के एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क के बीचों-बीच एक कार खड़ी है। इसमें कुछ बाराती बैठे हुए हैं। अचानक कार का सनरुफ खुलता है, वहीं यहां से आतिशबाजी की जाती हैं। लेकिन रिवर्स प्रेशर की वजह से कार के अंदर तक आग पहुंच जाती है, इसमें पहले से बम, फटाके, रॉकेट जैसे विस्फोटक रखे रहते हैं। अचानक इनमें आग लग जाती है। कार के अंदर ही आतिशबाजी शुरु हो जाती है। कार के अंदर बैठे लोगों में भगदड़ मच जाता है। इस दौरान एक शख्स खुद को ब्लेजर से ओढ़ते हुए कार तक पहुंच जाता है। इस दौरान कार का दरवाजा खोलकर कुछ लोग इस कार से नीचे उतरते हैं।
यूजर ने इस वीडियो पर कॉमेन्ट करते हुए नसीहत दी है, इस शख्स ने लिखा- इस वीडियो से सबक लेने की जरूरत है कई बार शादियों में हम देखते है लोग बेहतशा पटाखे जलाते है कई रुपया इसमें बर्बाद कर देते है हालांकि यह सब नौटंकी है क्योंकि ख़ुशी जाहिर करने के लिए जरुरी नहीं है की पटाखे जलाए जाए !!!।
ये भी पढ़ें-
शादी में भाइयों का धमाकेदार डांस, लोग बोले- किराए पर मिलेंगे क्या?
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News