जयमाल स्टेज पर नाराज हो गए दूल्हेराजा, कर दिया ऐसा काम सभी रह गए हैरान, देखिए Viral Video

शादी तय होती है, तो वर और वधू दोनों पक्ष के लोग फोटोग्रॉफर बुक करते हैं। वह हर पल को खास बनाने की कोशिश में जुटा रहता है, मगर कई बार उसकी कुछ कवायदें उसके लिए मुसीबत का सबब बन जाती हैं। इस वायरल वीडिया में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। 

नई दिल्ली। शादी  का सीजन चल रहा है। इस दौरान वर या वधू पक्ष की ओर से ऐसी कई हरकतें हो जाती हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। कभी दूल्हा तो कभी दुल्हन और कई बार बराती या घराती अपनी हरकतों से लोगों का मनोरंजन कर देते हैं।  इन दिनों सोशल मीडिया पर दूल्हे से जुड़ा ऐसा ही एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देख यूजर्स हैरान हैं। 

वैसे तो सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो हैं, जिसमें दूल्हा या दुल्हन अजीबो-गरीब हरकतें करते नजर आते हैं। कई बार उनके दोस्त या परिजन भी कुछ न कुछ कर ही देते हैं, जो वायरल हो जाता है। इस नए वीडियो में दूल्हे ने जयमाल के वक्त ऐसी हरकत कर दी, जिसे देखकर सभी चौंक गए। 

Latest Videos

 

 

शादी की कवरेज के लिए वर और वधू दोनों पक्ष की ओर से फोटोग्रॉफर और वीडियोग्रॉफर बुक  किए जाते हैं। अपनी तमाम कोशिशों से वे हर पल को कुछ खास बनाने की कवायद में रहते हैं। कई बार वे भी ऐसा कुछ कर जाते हैं, जो मुसीबत का सबब बन जाता है। इस वायरल वीडियो में भी ऐसा ही कुछ हुआ है। 

यह भी पढ़ें: अकेली चिड़िया ने बैलों से लिया पंगा, हिम्मत देख भाग गए सब, महिंद्रा ने पूछा- How's the Josh, Bird? High Sir..

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन जयमाल स्टेज पर खड़े हैं। ड्रोन कैमरा वरमाला लेकर हवा में लटक रहा है। फोटोग्रॉफर इसे मैनेज कर रहा है। ड्रोन कैमरा वरमाला लेकर अभी स्टेज पर पहुंचा भी नहीं कि वहां मौजूद लोग वरमाला लेने के लिए उछलने लगे। जैसे ही वरमाला लेने के लिए लोग उछलते, कैमरा ऊपर हो जाता। ऐसा दो-तीन बार हुआ। 

यह भी पढ़ें:  सबसे भयावह मर्डर केस! कौन थी मारिया जिसके प्यार में पागल नीरज ने गंवाई जान, जंगल में जलाए थे शव के 300 टुकड़े

कैमरा ऊपर-नीचे होता देखकर दूल्हा गुस्सा हो गया। अबकी बार जैसे ही स्टेज पर ड्रोन कैमरे ने वरमाला नीचे किया, दूल्हा उसे पकड़ने के लिए खुद ही उछल पड़ा। ड्रोन कैमरे पर लटके दोनों वरमाला को जोर से खींच लिया। इससे कैमरा नीचे जमीन पर गिर गया। सभी यह दृश्य देखकर चौंक गए। नीचे गिरने से कैमरा नष्ट हो गया, मगर दूल्हे राजा को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। उसे यह भी अहसास नहीं था कि इससे फोटाग्रॉफर को नुकसान कितना हुआ। 

यह भी पढ़ें: इस महिला की कहानी तो सनी लियोनी से मिलती-जुलती, मगर किस्मत उस जैसी नहीं, सच बोला तो पति को गंवानी पड़ी नौकरी

अब जबकि यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, यूजर्स इसमें दूल्हे की हरकत देखकर उसे खूब कोस रहे हैं। लोग इस घटना के मीम बनाकर शेयर कर रहे हैं। यही नहीं, कुछ लोग तो यह भी कह रहे हैं कि सबसे ज्यादा गुस्सा तो अब फोटोग्रॉफर को होना चाहिए, जिसका इतना नुकसान हुआ है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News