दूल्हेराजा ने जयमाल स्टेज की फोटो पोस्ट कर भयानक गलती कर दी... यूजर्स ने उन्हें धो डाला

Published : Aug 05, 2022, 09:27 AM IST
दूल्हेराजा ने जयमाल स्टेज की फोटो पोस्ट कर भयानक गलती कर दी... यूजर्स ने उन्हें धो डाला

सार

जयमाल स्टेज पर फेक क्रिएटिविटी करना एक दूल्हे को भारी पड़ गया। इसके बाद दुल्हन को अमेजियन वाइफ कह दिया। बस, फिर क्या था, यूजर्स ने ऐसे-ऐसे कमेंट किए, जो क्रिएटिविटी पर भी भारी पड़ गए। 

हैदराबाद। हर कोई चाहता कि उसकी शादी का समारोह जीवन का यादगार लम्हा बन जाए। क्या पहने, वेन्यू क्या हो, मेन्यू क्या हो बाकि तैयारियां क्या और कैसी होंगी, इन सबका खास ख्याल रखा जाता है, जिससे वह दिन, वह समारोह उसके लिए शानदार बन जाए। हालांकि, कुछ लोग इन सबसे भी ऊपर उठ चुके हैं और वे इस बात का भी ख्याल रखते हैं कि उस दिन अलग क्या हो। ऐसे लोग कुछ अलग करने के चक्कर में अक्सर अजीबो-गरीब हरकतें कर बैठते हैं। यही नहीं, वे इसकी वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं, जिससे वह तमाशा दुनियाभर के सामने आए और लोग उन्हें खरी-खोटी सुनाएं। 

ऐसा ही मामला हैदराबाद से आया है, जहां एक युवक ने जयमाल के वक्त पत्नी को सरप्राइज देने का फैसला किया। हालांकि, यह सरप्राइज उसके लिए उल्टा पड़ गया और सोशल मीडिया पर उसे जमकर ट्रोल किया जा रहा है। युवक का नाम है कृष्णा वार्ष्णेय और वह गूगल एड्स में काम करता है, जबकि दुल्हन का नाम है फाल्गुनी खन्ना और वह अमेजन में काम करती है। कृष्णा और फाल्गुनी ने अपनी शादी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जिसमें एक आदमी स्टेज पर पार्सल लिए खड़ा है। कृष्णा ने लिखा, मैंने स्टेज पर अपनी अमेजियन पत्नी फाल्गुनी खन्ना, जो अमेजन में काम करती है, को वरमाला खो जाने की कहानी सुनाई। यह सच नहीं बल्कि, एक सरप्राइज था। मैं बस अपने प्यार के लिए ब्रांड के साथ उसे जोड़ रहा हूं। 

यूजर्स ने जमकर सुनाई, एक ने लिखा- यार इतना मैं भी नहीं फेंकता 
वैसे, तो कृष्णा के पोस्ट पर यूजर्स ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। मगर ज्यादातर यूजर ने उन्हें अपनी पत्नी को अमेजियन कहने पर बेरहमी से ट्रोल कर दिया। नेटिजंस ने कहा, यह आइडिया काफी पुराना हो चुका है, कुछ नया लाओ। दूसरे यूजर ने लिखा, नकल करने के लिए कम से कम कुछ क्रिएटिविटी करते, यह पहले भी हो चुका है। तुम्हारी पोल पहले ही खुल चुकी होगी और सभी को इस बारे में पता लग चुका होगा कि आगे क्या होने वाला है। एक यूजर ने लिखा, मतलब कुछ भी.. प्लीज यार इतना तो मैं भी नहीं फेंकता। एक अन्य यूजर ने लिखा, पता नहीं लोगों को क्या हो रहा है, शादी की रस्में अब मजाक बनकर रह गई हैं। एक और यूजर ने लिखा, मेरी अमेजियन पत्नी, यह शब्दों का कितना बड़ा दुरुपयोग है। एक यूजर ने दिलचस्प कमेंट लिखा, अगर मेरा कोई भाई अपनी शादी में ऐसा करता और मुझसे यह नकली डिलीवरी मैन बनने के लिए कहता, तो मैं उसे सबके सामने कहूंगा, मैं एसबीआई में काम करता हूं। लंच टाइम के बाद आना और फिर खाने में जुट जाता। 

हटके में खबरें और भी हैं..

बेटे-बहू के साथ मां भी गई हनीमून पर.. लौटने पर पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा 

मछली भी होती है बाघ की रिश्तेदार! जानिए क्या नाम है इसका और कहां मिली 

500 कारीगर-4 शिफ्ट में काम...हर घर तिरंगा अभियान के लिए अब्दुल गफ्फार की दुकान पर रोज बन रहा डेढ़ लाख झंडा

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार