मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, शमशाद अहमद ने प्रेम नगर के खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) को संबोधित पत्र में इस बात का ब्योरा दिया कि उनकी पत्नी कैसे नाराज होकर मायके चली गई और वह बेहद परेशान हैं।
कानपुर। यूपी के एक क्लर्क द्वारा छुट्टी के लिए दिया गया अप्लीकेशन, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। क्लर्क ने छुट्टी के लिए जो वजह बताई है, उसको लेकर उसका खूब मजाक उड़ाया जा रहा है। दरअसल, क्लर्क ने लीव अप्लीकेशन में बताया है कि प्यार-मोहब्बत में पत्नी के साथ बहस होने से वह नाराज होकर मायके चली गई है। उससे संबंध सुधारने और मनाने के लिए ससुराल जाना पड़ेगा जिसके लिए छुट्टी चाहिए।
बताया क्यों नाराज हुई पत्नी
मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, शमशाद अहमद ने प्रेम नगर के खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) को संबोधित पत्र में इस बात का ब्योरा दिया कि उनकी पत्नी कैसे नाराज व परेशान हो गईं।
शमशाद अहमद ने कहा कि प्यार-मोहब्बत (प्यार और रोमांस) की यादों को लेकर उनकी पत्नी के साथ उनका झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह अपनी बेटी और दो पोते-पोतियों के साथ घर छोड़कर अपने मायके चली गई। मैं भावनात्मक रूप से आहत हूं। मुझे उसके (पत्नी के) मायके जाना है और उसे वापस जाने के लिए मनाना है, जिसके लिए मुझे छुट्टी चाहिए।
शमशाद ने पत्र का विषय भी मजेदार दिया
शमशाद अहमद ने लीव अप्लीकेशन में विषय को भी मजेदार ढंग से लिखा है। उन्होंने विषय लिखा...पत्नि को मायके से लिवाकर लाने के लिए अवकाश प्रार्थना पत्र के संबंध में। सोशल मीडिया पर शमशाद का लेटर कई दिनों से वायरल हो रहा है। लोग इस लेटर को शेयर कर तमाम तरह के मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं।
छुट्टी आवेदन मंजूर भी
क्लर्क के पद पर कार्यरत शमशाद अहमद ने चार से छह अगस्त तक छुट्टी मांगी थी। उनके पत्र को पढ़ने के बाद छुट्टी मंजूर कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि बीडीओ ने छुट्टी के आवेदन को मंजूरी दे दी है। बताया जा रहा है कि छुट्टी का अप्लीकेशन पढ़ने के बाद कर्मचारी की ईमानदारी से प्रभावित होकर उसे छुट्टी दी गई है।
यह भी पढ़ें:
नेशनल हेराल्ड केस: ED को मिले हवाला लेनदेन से जुड़े सबूत! बढ़ेंगी सोनिया-राहुल गांधी की मुश्किलें
असम में गरजा योगी का बुलडोजरः हिमंत बिस्वा सरकार ने मोरेगांव में मदरसा को किया जमींदोज
संजय राउत की मुश्किलें और बढ़ी: ED जांच में महिला की एंट्री, रेप व हत्या की धमकी का केस
संजय राउत की कहानी: कभी थे मुंबई के सबसे चर्चित क्राइम रिपोर्टर जो अंडरवर्ल्ड की सटीक खबर रखता था