
वायरल वीडियो, groom slapped girlfriend during wedding : शादी में कोई विध्न ना आए, ऐसा रेयर ही होता है। वेडिंग सेरेमनी में कभी फूफा तो कभी जीजा रूठ जाते हैं, फिर घर का एक आदमी पूरे वक्त इनको मनाने में ही लगा रहता है। वहीं अब तो दूल्हा- दुल्हन के बीच स्टेज पर फाइट आम बात हो गई है। कई सारे वीडियो ऑनलाइन वायरल होते हैं, जिसमें अक्सर दुल्हन अपने होने वाले पति को लपड़या देती है। लेकिन यहां जो वीडियो अहम आपके साथ शेयर कर रहे हैं, वो एकदम जुदा है। यहां पति-पत्नी और वो वाला एंगल दिखाई दे रहा है। पूरी बात क्या है येतो वीडियो में सुनाई नहीं दे रही है, लेकिन इतना जरुर है कि कोई जख्मी दिल वाली महिला ने दूल्हे को ऐन टाइम पर सबक सिखा दिया है।
sonukumargiri396 इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है, जिसमें एक दूल्हा और दुल्हन 'जय माला' समारोह के दौरान एक-दूसरे को माला पहना रहे है। हालांकि, इस दौरान एक अन्य लड़की की एंट्री होती है, जैसे ही दूल्हा अपने सामने खड़ी दुल्हन को वरमाला डालता है, उसकी पुरानी गर्लफ्रेंड एक जोरदार लात उसे मारती है। जिससे दूल्हा अचानक नीचे गिर जाता है। इसके बाद दुल्हन अपने गले से वरमाला उतार देती है। इसके बाद ये लड़की दूल्हे पर सवार होकर उसे पीटना शुरु कर देती है। इस बीच दुल्हन हक्का-बक्का रह जाती है। वहीं एक अन्य लेडी आकर इस लड़की से ये सब करने की वजह पूछती है। इस दौरान उग्र महिला उसे कुछ बताती है। वहीं दूल्हा एकदम खौफजदा अंदाज में खड़ा दिखाई देता है।
47 हजार लोगों ने देखा वीडियो
वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 'सोनू_गोस्वामी' ( sonukumargiri396 ) हैंडल से शेयर किया गया था। 6 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 47K से अधिक बार देखा गया है।
ये भी पढ़ें-
दुल्हन बेचने निकला दूल्हा ? लोग बोले- ये तो फ्री में भी महंगी है....
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News