बंटोगे तो कटोगे का फैन निकला दूल्हा, PM Modi, योगी के लिए कर दिया ये काम

Published : Nov 10, 2024, 08:14 PM ISTUpdated : Nov 10, 2024, 08:38 PM IST
gujarat wedding card

सार

भावनगर के वांगर गांव के एक दूल्हे ने अपने शादी के कार्ड से समाज को संदेश दिया है। यह कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्या है इस कार्ड की खासियत?

वायरल न्यूज, yogi adityanath bantoge to katoge slogan । गुजरात राज्य के भावनगर की महुवा तहसील के वांगर गांव में एक युवक के शादी के कार्ड ने सुर्खियां बटोरी हैं। 23 नवंबर को दूल्हे बनने की तैयारी कर रहे इस लड़के ने अपने शादी के कार्ड से पूरे सामाज को एक बड़ा संदेश देने की कोशिश की है। उसकी ये मुहिम रंगलाई है। सोशल मीडिया यूजर्स के बीच वेडिंग कार्ड चर्चा का केंद्र बन गया है। इसमें क्या खास है, ये तो हम आपको बताएंगे ही लेकिन पहले ये जान लेना जरुरी है कि देश का मूड इस समय क्या कह रहा है।

योगी आदित्यनाथ का स्लोगन- बंटोगे तो कटोगे नारा बना चुनावी मु्दा

हरियाणा विधानसभा चुनाव के पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘बंटोगे तो कटोगे’ का जो स्लोगन दिया है, वो अब पूरे चुनावी नारा बन गया है। झारखंड में एक इलेक्शन रैली के दौरान भी योगी ने एक बार फिर नारे को दोहराते हुए कहा कि मतदाता अपनी ताकत का पूरा इस्तेमाल करें, कास्ट के फेर में ना पड़ें, राजनीतिक पार्टियां आपको बांटने की पूरी कोशिश में लगे हुए हैं। ये लोग बांग्लादेशियों, रोहिंग्या की धुसपैठ करा रहे हैं, वोट बैंक के चक्कर में आपके संसाधनों को लूटा जा रहा है। एक दिन ऐसा आएगा जब ये गुंडे बदमाश घोंर के अंदर घंटी, शंख भी नहीं बजाने देंगे। योगी ने लोगों को ताकीद करते हुए कहा कि देश का इतिहास साक्षी है हम जब भी बंटे हैं, निर्ममता से कटे हैं।

 


 

युवक ने शादी के कार्ड में की लोगों से एक रहने की अपील 

दरअसल गुजरात के भावनगर के इस युवक को योगी आदित्यनाथ का नारा बंटोगे तो कटोगे वाली बात जंच गई। इसके बाद उसे जैसे ही मौका मिला उसने इस बात को अपने लेवल तक सामाज तक पहुंचाने के बारे में काम किया । इस युवक की आने वाली 23 नवंबर को शादी है। इसके लिए जैसे ही कार्ड प्रिंट की बात आई तो युवक ने घर वालों को मनाते हुए इस पर पीएम मोदी और योगी की फोटो प्रिंट करवाते हुए, जातियों में नहीं बंटने की अपील अपने दोस्त, मित्रों से की। अब उसकी इस मुहिम को सोशल मीडिया ने हाथों हाथ ले लिया है।


ये भी पढ़ें - 
बाढ़ में फंसा शेरों का झुंड, उफनती नदी में दिखाई गजब की हिम्मत, देखें वीडियो

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो
'रौब के लिए दिए हैं 20 लाख' रॉन्ग साइड ड्राइविंग की तारीफ करता थार मालिक-वीडियो वायरल