
Halloween Costume Viral Video: सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसे दृश्य देखने को मिल जाते हैं, जिस पर विश्वास करना बड़ा मुश्किल हो जाता है। एआई के आने के बाद अब क्या सही है, क्या आर्टीफीशइयल पता ही नहीं चलता है। ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें बीच सड़क एक खौफनाक मंजर दिखाई दिया है। इसमें एक बिना धड़ वाली लड़की, एक डिनर टेबल को खाली पैर से ले जाते दिख रही है।
यह सीन किसी हॉरर फिल्म का सीन नहीं, बल्कि एक अनोखे Halloween costume का हिस्सा है। वेस्टर्न कंट्री में इस समय Halloween की धूम मची हुई है। जहां लोग अपने डरावने और कल्पनाशील कॉस्ट्यूम ( imaginative costume ) से इस फेस्टीवल को एकअलग ही रंग देते दिख रहे हैं।
ये भी पढ़ें-
Sydney की ट्रेन में दिखा दिल्ली मेट्रो का नजारा, बेवफा-बेवफा पर झूमे पैसेंजर, Watch Video
इस वीडियो में दिखाए गए डिनर टेबल के साथ 'धड़ रहित' फुट पैरों का सीन एक भयानक, और रहस्यमी एहसास जगा रहा है, जो Halloween के मैजिक को दिखा रहा है। Halloween, को हर साल 31 अक्टूबर को सेलीब्रेट किया जाता है, पश्चिमी देशों खासकर अमेरिका, कनाडा, और यूरोप के कई बड़े हिस्सों में इसे त्यौहारों की तर्ज पर ही मनाया जाता है। इस दिन लोग तरह-तरह का स्वांग बनाते हैं। ज्यादातर काले लिबास के डरावने कपड़े पहनते हैं, और चेहरे को डरावना बनाते हैं। ये वीडियो भी उसी फेस्टीवल का एक हिस्सा है।
ये भी पढ़ें-
Home Delivery कैसे रिसीव करें मुस्लिम लड़कियां? वायरल हो रहा यह वीडियो
पिछले कुछ सालों में Halloween costume भी मॉडर्न हो गया है। साल 2025 के Halloween में यूरोप और अमेरिका में अलग-अलग तरह से एआई मॉड्यूल भूतों का प्रदर्शन किया गया है। इसमें टीवी सीरीज, ब्लॉकबस्टर फिल्मों, और पॉप कल्चर के किरदारों के कॉस्ट्यूम भी बड़े पैमाने पर पॉप्युलर हुए हैं। इसमें 'विकेड' की एल्फ़ाबा, 'Wednesday Addams', और 'KPop Demon Hunters' किरदारों को भी रिडिजाइन करके लोगों ने अपना पहनावा बनाया है।
Halloween महज ड्रेसिंग या मेकअप का फेस्टीवल नहीं, बल्कि क्रिएटविटी, हिस्ट्री, और कल्चरल एक्सप्रेशन का महापर्व है। लाखों-करोड़ों लोग हर साल इस त्योहार का इंतजार करते हैं, फिर जब ऐसे वीडियो सामने आते हैं तो लोगों का उत्साह देखते ही बनता है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News