
Sydney Metro DJ Performance Bewafa Bewafa Song: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में मेट्रो ट्रेन में भारत जैसा माहौल नज़र आया। दरअसल ट्रेन के अंदर पूरी डीजे टीम मौजूद थी। जो एक हिंदी- उर्दू गाने पर परफॉरमेंस दे रही थी। इस गाने को यहां मौजूद हर पैंसेजर एंजॉय कर रहा था। इसका एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें-
बुर्का में 'चोरनी': ज्वेलर की आंखों में झोंकी मिर्ची, फिर उल्टा पड़ा दांव, देखें हैरतअंगेज वीडियो
वायरल वीडियो में मेट्रो के अंदर एक डीजे टीम 'बेवफा-बेवफा' गाने पर जोरदार परफॉर्मेंस दे रही है। इसमें यहां मौजूद हर पैसेंजर शामिल है। इसमें कुछ विदेशी यात्री भी हैं, जो इस संगीत का आनंद ले रहे हैं। यह घटना न केवल म्यूजिक लवर का एक्साइटमेंट बढ़ाने वाली थी, बल्कि शहर के पब्लिक ट्रांसपोर्ट को भी एक नया रंग देती है।
सिडनी के मेट्रो सिस्टम में नियम काफी सख्त हैं। लेकिन जब सॉन्ग बजाने वाले और इसे एंजॉय करने वाले दोनों तैयार है तो फिर इस पर कैसे बंदिश लगाई जाए। मेट्रो में इस तरह के डीजे का प्रदर्शन कॉमन नहीं है,ऑस्ट्रेलिया में तो कतई नहीं। शायद यही वजह है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चाएं बटोर रहा है। इंटरनेट यूजर्स ने मेट्रो जर्नी को मजेदार और अलाइव बताया है। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट में इस तरह के साउंड वाले कार्यक्रम यात्रियों के लिए परेशान खड़ी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
वरमाला के मंच पर दूल्हे ने किया कुछ ऐसा, खुशी से फूट-फूटकर रोई दुल्हन, देखें वायरल वीडियो
बेवफा-बेवफा' जैसे पॉप्युलर सॉन्ग पर डीजे का प्रदर्शन भारत-पाकिस्तान में आम है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया में दक्षिण एशियाई कम्युनिटी की तादाद बढ़ी है। ऐसे में यहां का संगीत और संस्कृति का भी प्रसार हुआ है। अब सिडनी में एक बड़ा समुदाय अपने संगीत और संस्कृति को पब्लिक प्लेस पर शेयर करता है। इसके जरिए वह अपने कल्चर को भी प्रचारित और प्रसारित करते दिखता है।
यहां के पैसेंजर भले ही संगीत को एंजॉय कर रहे थे, लेकिन सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट में शांति बनाए रखने की जिम्मेदारी से मुंह नहीं मोडा जा सकता है। ताकि सभी यात्री अपना सफर बिना किसी टेंशन के पूरा कर सकें। इसलिए, ऐसे किसी इवेंट के लिए तय दिशानिर्देश और अनुमति लेना जरूरी होता है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News