
Marriage Emotions Communication Trust Indian Couple: भारत में दो अंजान लोगों के साथ जुड़ने का सबसे पवित्र बंधन शादी है। समाज के सामने सबकी मर्जी के साथ सब एक पुरुष और स्त्री एक दूसरे का हाथ थामते हैं तो जन्म- जन्म के लिए ये रिश्ता बन जाता है। कई बार ये जोड़ा जल्द ही एक - दूसरे अटैच्ड हो जाता है। यहां हम एक ऐसे ही वारयल वीडियो के बारे में आपको बता रहे हैं, जहां वरमाला के लिए सजे मंच पर जैसे ही दूल्हे ने दुल्हन का हाथ थामा। वो एकदम से इमोशनल हो गई। पहले तो वो अपने आंशुओं को कंट्रोल नहीं कर पाई। फिर फूट-फूटकर रोई। इसके बाद वो स्टेज पर ही दूल्हे को गले लगाकर खूब रोई। इस दौरान वर ने भी अपनी होने वाली पत्नी की फीलिंग्स को समझा और उसे हग करके सांत्वना दी। अब ये वीडियो रैडिट प्लेटफॉर्म पर तेजी से वाटरल हो रहा है।
शादी के बाद पति-पत्नी का रिश्ता और उनके इमोशन सबसे अहम होते हैं, शुरआती रिलेशनशिप तो इसके भविष्य की नींव जैसा है। जब दो अनजान शख्स शादी के पवित्र बंधन में बंधते हैं, तो उनके साथ में कई उम्मीदें, डर, खुशी और थोड़ी झिझक भी होती हैं। पहली मुलाकातों में संकोच और एक दूसरे के सामने इमेज बनाने की चिंता होती है। छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना, एक-दूसरे की पसंद-नापसंद को समझना—यही इमोशन इस रिश्ते को धीरे-धीरे गहराई देता जाता हैं।
विवाह के बाद शुरुआत दिनों में हर चीज़ नई होती है। सुबह उठने से लेक र सोने तक हर बार संभल-संभल कर ही कदम बढ़ाए जाते हैं। दुल्हन की कोशिश होती है वो घर के हर सदस्य का हालचाल पूछे। ऑफिस लौटने पर थकान मिटाने के लिए पति को पूरी मुस्कान दे, छोटी-छोटी तारीफें भी रिश्तेे का अहम हिस्सा होती हैं। इस बीच बेसिर-पैर की नोंक-झोंक भीइन्हीं लम्हों का हिस्सा होते हैं। रिश्ते में इमोशनल कंट्रोल बनाना बेहद जरूरी है। जब तक आपस में खुलकर बात होती है, भरोसा और सम्मान है, तब तक रिलेशनशिप हर मुश्किल को पार कर सकती है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News