Eid Al-Fitr 2022: ईद पर अपने करीबियों और रिश्तेदारों को इन विशेज, शायरी और कोट्स से दें मुबारकबाद

Eid mubarak 2022: ईद-उल-फितर के शुभ अवसर को मनाने के लिए आप अपने प्रियजनों को ये शुभकामनाएं, विशेज और मैसेज भेज सकते हैं।

ट्रेंडिंग डेस्क: रविवार को ईद का चांद न दिखने के कारण अब 2 मई 2022 को चांद का दीदार होने के साथ ही पूरी दुनिया में 3 मई 2022 को ईद-उल-फितर (Eid Al-Fitr 2022) का त्योहार मनाया जाएगा। ईद के दिन की शुरुआत नमाज के साथ होती है। यह अल्लाह को शुक्रिया अदा करने का दिन है। इसके बाद लोग एक-दूसरे से गले लगाकर ईद की बधाई देते है। लेकिन इस बार अगर आप अपने करीबियों से नहीं मिल पा रहे है, तो इन मैसेज, शेरों-शायरी और शुभकामना संदेश (wishes, quotes, shayari, status) भेजकर कर उन्हें विश कर सकते हैं। साथ ही इसे व्हाट्सएप, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर कर सकते हैं।

ईद-उल-फितर की बधाई
यह आनंद का दिन है, यह आशीर्वाद और शांति का दिन है, यह चिंतन का दिन है। सबसे बढ़कर, यह एक साथ जश्न मनाने का दिन है। आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक।

Latest Videos

ईद-उल-फितर के इस शुभ अवसर पर, मैं चाहता हूं कि अल्लाह हमेशा आपका मार्गदर्शन करें और आपको सही रास्ता दिखाए। ईद मुबारक!

ईद-उल-फितर के पावन अवसर पर आपको और आपके परिवार को मेरी ओर से शुभकामनाएं भेज रहा हूं, सभी के अच्छे स्वास्थ्य और कुशलक्षेम की प्रार्थना करता हूं। ईद मुबारक!

यह ईद पूरी मानवता के लिए दुआएं लाए ताकि हम शांति और सद्भाव के रास्ते पर चल सकें। ईद मुबारक!

यह विशेष दिन सभी के लिए शांति, सुख और समृद्धि लाए। अल्लाह इस मौके पर आपके जीवन को खुशियों और मन की शांति से भर दें। ईद मुबारक!

ईद पर खूबसूरत शेर से दें मुबारकबाद
ईद का चांद तुम ने देख लिया, चांद की ईद हो गई होगी- इदरीस आज़ाद। मेरे चांद को ईद मुबारक हो।

ईद का दिन है गले आज तो मिल ले जालिम, रस्म-ए-दुनिया भी है मौका भी है दस्तूर भी है- क़मर बदायुनी
ईद मुबारक!

जिस तरफ तू है उधर होंगी सभी की नजरें, ईद के चांद का दीदार बहाना ही सही - अमजद इस्लाम अमजद

हम कुछ नये अंदाज में मनाते हैं ईद, अपनी खुशियों को भूलकर, सबका दर्द लेते हैं खरीद। ईद मुबारक!

खुशी के फूल खिलेंगे हर इक घर में तो ईद समझूंगा, धनक के रंग बिखरेंगे हर इक घर में तो ईद समझूंगा -अकबर रिज़वी

ईद-उल-फितर पर भेजे ये शायरी
ईद का त्योहार आया है, खुशियां अपने संग ढेरो लाया है, खुदा ने दुनिया को महकाया है, देखो फिर से ईद का त्योहार आया है, आप सब को ईद की दिल से मुबारकबाद

जिंदगी के हर पल खुशियों से कम न हो, आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो, ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो। ईद मुबारक।

तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए, हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए। ईद मुबारक।

फना हो लब्ज-ए-गम यही हैं दुआ, बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा। ईद मुबारक।

मौका हैं खास, कहदे दिल के जस्बात,  गीले शिकवे भुलाकर, सभी को ईद मुबारक।

यह भी पढ़ें सऊदी अरब के बाद भारत ने किया ईद-उल-फितर का ऐलान, मंगलवार को भारत समेत दक्षिण एशियाई देशों में ईद

Eid 2022: ईद की पार्टी में दिखना है सबसे स्पेशल, तो ट्राई करें ये ड्रेस, कंफर्ट के साथ गर्मी में मिलेगा आराम

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar