
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की खूबसूरती से हर कोई वाकिफ है। यह जगह हिल स्टेशन की रानी के तौर पर मशहूर है। गर्मी में यहां सैलानियों की आवाजाही बढ़ जाती है। वैसे तो यहां की कई चीजें घूमने लायक हैं। दूर-दूर से लोग उनकी मशहूरियत के किस्से सुनते हुए यहां देखने आते हैं, मगर एक जगह ऐसी भी हैं, जहां जाने से लोग डरते हैं। यह जगह एक सुरंग है और बेहद डरावनी भी।
शिमला-कालका रूट पर मौजूद यह सुरंग हॉन्टेड मानी जाती है। यहां बरोग नाम का एक गांव है। यहीं एक सुरंग है। ट्रेन से यात्रा करने पर यह सुरंग रास्ते में मिलती है। एक ट्रेन को इस सुरंग से गुजरने में करीब दो मिनट का वक्त लगता है। दावा किया जाता है कि इस सुरंग में एक आत्मा भटकती है।
निशान लगाकर मजदूरों से कहा पहाड़ खोदो
कहा जाता है कि यह आत्मा एक ब्रिटिश अफसर की है, जिनका नाम कर्नल बरोग था। उन्हीं के नाम पर इस गांव का, स्टेशन का और सुरंग का नाम रखा गया है। ब्रिटिश सरकार ने इस सुरंग को बनाने की जिम्मेदारी बरोग को सौंपी थी। टनल यानी सुरंग बनाने के लिए बरोग ने काम शुरू करा दिया। पहाड़ के दो छोर पर निशान लगाए और यहां खुदाई कर दोनों निशान को मिलाने का आदेश दिया।
अफसर का अंदाजा गलत साबित हुआ, सरकार ने नौकरी से निकाल दिया
मजदूरों ने जब खुदाई कर ली, तब जो नतीजा निकला उसे देखकर सभी चौंक गए। दरअसल, बरोग को लगा कि उन्होंने जो निशान लगाए हैं, अगर पहाड़ की खुदाई होगी तो सुरंग बीच में आकर मिल जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उनका अंदाजा गलत साबित हुआ। उनकी गलती से ब्रिटिश सरकार नाराज हुई और एक रुपए का जुर्माना लगाते हुए उन्हें नौकरी से निकाल दिया। बरोग इससे काफी दुखी हुए और वह परेशान रहने लगे। एक दिन जब वे कुत्ते के साथ टहलने गए तो उसी सुरंग में पहुंचे। यहां जाकर उन्होंने खुद को गोली मार ली। दावा किया जाता है कि उनकी आत्मा आज भी इस सुरंग में भटकती है।
डिस्क्लेमर नोट: यह जानकारी पब्लिक फोरम के माध्यम से उठाई गई है। एशियानेट हिंदी न्यूज किसी तरह के अंधविश्वास को प्रमोट नहीं करता।
यह लड़की रोज पीती है कुत्ते का यूरीन, बोली- होते हैं कई फायदे
Amazon बेच रहा 26 हजार की बॉल्टी और 10 हजार के मग, यूजर ने पूछा- इसका क्या करें
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News