इस रेल रूट पर आने वाली सुरंग में भटकती है आत्मा, कुत्ते के साथ टहलने गए अफसर ने मार ली गोली

आज आधुनिक युग में जब इंसान मंगल और चांद पर पहुंच चुका है, तब भूतों की बात करना बेमानी सी लगती है। हालांकि, बहुत से लोगों का दावा है कि भूत होते हैं। कहा जाता है कि भारत में शिमला-कालका रेल रूट पर एक सुरंग है, जिसमें आत्मा आज भी आत्मा भटकती है

Asianet News Hindi | Published : May 27, 2022 7:52 AM IST / Updated: May 27 2022, 02:32 PM IST

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की खूबसूरती से हर कोई वाकिफ है। यह जगह हिल स्टेशन की रानी के तौर पर मशहूर है। गर्मी में यहां सैलानियों की आवाजाही बढ़ जाती है। वैसे तो यहां की कई चीजें घूमने लायक हैं। दूर-दूर से लोग उनकी मशहूरियत के किस्से सुनते हुए यहां देखने आते हैं, मगर एक जगह ऐसी भी हैं, जहां जाने से  लोग डरते हैं। यह जगह एक सुरंग है और बेहद डरावनी भी। 

शिमला-कालका रूट पर मौजूद यह सुरंग हॉन्टेड मानी जाती है। यहां बरोग नाम का एक गांव है। यहीं एक सुरंग है। ट्रेन से यात्रा करने पर यह सुरंग रास्ते में मिलती है। एक ट्रेन को इस सुरंग से गुजरने में करीब दो मिनट का वक्त लगता है। दावा किया जाता है कि इस सुरंग में एक आत्मा भटकती है। 

Latest Videos

निशान लगाकर मजदूरों से कहा पहाड़ खोदो 
कहा जाता है कि यह आत्मा एक ब्रिटिश अफसर की है, जिनका नाम कर्नल बरोग था। उन्हीं के नाम पर इस गांव का, स्टेशन का और सुरंग का नाम रखा गया है।  ब्रिटिश सरकार ने इस सुरंग को बनाने की जिम्मेदारी बरोग को सौंपी थी। टनल यानी सुरंग बनाने के लिए बरोग ने काम शुरू करा दिया। पहाड़ के दो छोर पर निशान लगाए और यहां खुदाई कर दोनों निशान  को मिलाने का आदेश दिया। 

अफसर का अंदाजा गलत साबित हुआ, सरकार ने नौकरी से निकाल दिया
मजदूरों ने जब खुदाई कर ली, तब जो नतीजा निकला उसे देखकर सभी चौंक गए। दरअसल, बरोग को लगा कि उन्होंने जो निशान लगाए हैं, अगर पहाड़ की खुदाई होगी तो सुरंग बीच में आकर मिल जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उनका अंदाजा गलत साबित हुआ। उनकी गलती से ब्रिटिश सरकार नाराज हुई और एक रुपए का जुर्माना लगाते हुए उन्हें नौकरी से निकाल दिया। बरोग इससे काफी दुखी हुए और वह परेशान रहने लगे। एक दिन जब वे कुत्ते के साथ टहलने गए तो उसी सुरंग में पहुंचे। यहां जाकर उन्होंने खुद को गोली मार ली। दावा किया जाता है कि उनकी आत्मा आज भी इस सुरंग में भटकती है। 

डिस्क्लेमर नोट: यह जानकारी पब्लिक फोरम के माध्यम से उठाई गई है। एशियानेट हिंदी न्यूज किसी तरह के अंधविश्वास को प्रमोट नहीं करता।

हटके में खबरें और भी हैं..

यह लड़की रोज पीती है कुत्ते का यूरीन, बोली- होते हैं कई फायदे

Amazon बेच रहा 26 हजार की बॉल्टी और 10 हजार के मग, यूजर ने पूछा- इसका क्या करें

जानिए कुत्ते पोल, टायर या दीवार जैसी वर्टिकल सतह पर यूरिन क्यों करते हैं, जमीन से उन्हें क्या दिक्कत है

जिस कुत्ते को स्टेडियम में टहलाते थे IAS दंपति, उसकी नस्ल बेहद खतरनाक, हाइट-डाइट और रेट सुनकर चाैंक जाएंगे आप

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर एनकाउंटर पर HC के 10 सवाल, फंस गई महाराष्ट्र पुलिस! । Badlapur Encounter
कृषि कानून वाले बयान पर कंगना ने लिया यू-टर्न, क्या अब कम होगी बीजेपी की टेंशन? । Kangana Ranaut
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया