क्या आपने गिने है अपने दांत, भारत में 20 फीसदी लोगों में नहीं आई अक्ल दाढ़ ! BHU का चौंकाने वाला खुलासा

 काशी हिंदू विश्‍वविद्यालय (Banaras Hindu University) के फैकल्‍टी ऑफ डेंटल साइंस (BHU Study On Youth Teeth) में एक रिसर्च के बाद दावा किया है कि 21st century में आबादी के पांचवे हिस्से में बत्तीस की जगह कुल 28 दांत ही निकले हैं। यानि 20 फीसदी युवाओं में अक्ल दाढ़ (Wisdom Teeth) नहीं आई है। 

Rupesh Sahu | Published : Apr 26, 2022 8:09 AM IST / Updated: Apr 26 2022, 01:46 PM IST

ट्रेंडिंग एंड हेल्थ डेस्क : शरीर का हर अंग बेहज जरुरी है। लेकिन रिसर्च कहती है कि किसी अंग का लंबे समय तक इस्तेमाल ना किया जाए तो वो क्षीण होता जाता है। वहीं ऐसा अनपयोगी अंग नेक्सट जनरेशन में दिखाई ही नहीं देता है। रिसर्च के मुताबिक मानव सभ्यता के जैसे-जैसे विकास होता गया पूंछ जैसे अंग कम होते चले गए। 

 काशी हिंदू विश्‍वविद्यालय (Banaras Hindu University) के फैकल्‍टी ऑफ डेंटल साइंस (BHU Study On Youth Teeth) में एक रिसर्च के बाद दावा किया है कि 21st century में आबादी के पांचवे हिस्से में बत्तीस की जगह कुल 28 दांत ही आ रहे हैं। यानि 20 फीसदी युवाओं में अक्ल दाढ़ (Wisdom Teeth) नहीं आई है। इसकी तादाद लगातार बढ़ रही है। 

Latest Videos

बीएचयू की रिसर्च में बड़ा दावा
काशी हिंदू विश्‍वविद्यालय के इस अध्ययन में दावा किया गया है कि 35 फीसदी युवाओं में यदि 32 दांत आए भी हैं तो वो टेढ़े-मेढ़े हैं। युवाओं को ये दांत ठीक करवाना पड़ता है, या फिर इन्हें निकलवाना पड़ता है। इन अक्ल दाढ़ में नुकालीपन आ जाता है, जिससे गालों के अंदरुनी हिस्सों में घाव बनने लगते हैं। ये कैंसर का भी कारण बन सकते हैं। यही वजह है कि डॉक्टर के परामर्श के बाद कई लोग ये टेढे-मेढ़ें दांत निकलवा देते हैं। वहीं तकरीबन 20 फीसदी युवाओं में तो अक्ल दाढ़ आ ही नहीं रही है।

 मसूड़ों का साइज हो गया कम
फैकल्‍टी ऑफ डेंटल साइंस के डेंटल विशेषज्ञ प्रोफेसर टीपी चतुर्वेदी ( Dental expert of Faculty of Dental Science Prof. TP Chaturvedi) तकरीबन 20 सालों से अक्ल दाढ़ को लेकर रिसर्च कर रहे हैं।  प्रोफेसर टीपी चतुर्वेदी ने बताया कि सामान्य घटना में 18 से 25 वर्ष के युवाओं में 29 से लेकर 32 दांत आते हैं। इन्हें ही अक्‍ल दाढ़ कहते हैं। रिसर्च में ये जानकारी सामने आई है कि तकरीबन 20 फीसदी लोगों में अक्‍ल दाढ़ ना आने की वजह से चबाने वाले दांढ़ों की संख्‍या मात्र आठ रह गई है। इससे मसूड़े का साइज भी कम हो गया है। चेहरे का आकार भी पहले के मुकाबले अब चौखट साइज का नहीं दिखता है।  चतुर्वेदी के मुताबिक आने वाले कुछ हजार सालों में ये चार दांत, इंसान के शरीर से गायब हो जाएंगे। तब मानव के केवल 28 दांत ही रह जाएंगे। 

कड़ी चीजें ना खाने से हुआ बदलाव
अक्‍ल दाढ़ विकसित न होने की प्रमुख वजह शहरी युवाओं में तेजी से खाना खाने की प्रवृत्ति की वजह से देखने में आई है।  प्रोफेसर चतुर्वेदी के अनुसार पहले के लोग भुना चना, भुट्टा, गन्ना जैसी कड़ी चीजें खाते ते, जिसे चबाने के लिए दाढ़ की जरुरत होती थी, लेकिन अब लोग इंस्टेंट फूड खाते हैं, जिससे इन दांतों की उपयोगिता खत्म हो रही है। 

ये भी पढ़ें- 
इंडियन कढ़ाई चिकन खाने के बाद ऑस्ट्रेलियन लड़की का बन गया मुंह, वीडियो में देखें रिएक्शन निकल जाएगी हंसी
हनुमान चालीसा पर नवनीत राणा नमाज पर ठाकरे बंधु के बीच दंगल जारी, बच्ची की चीख दबाने पर SC दे
रूस के खिलाफ यूक्रेन का ब्रम्हास्त्र बनी मिसाइल भारतीय सेना में हुई शामिल, इजराइल का साथ, चीनी से

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
बदलापुर एनकाउंटर पर HC के 10 सवाल, फंस गई महाराष्ट्र पुलिस! । Badlapur Encounter
कृषि कानून वाले बयान पर कंगना ने लिया यू-टर्न, क्या अब कम होगी बीजेपी की टेंशन? । Kangana Ranaut
छतरपुर में क्लास में घुसा नॉटी मंकी, मचाता रहा उत्पात #Shorts