सत्यानाश! देखिए खाने पर कैसे टूटी बारातियों की भीड़, खाना परोसने वाले भाग गए, थाली-बर्तन सब टूट गए

सोशल मीडिया पर एक शादी समारोह का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मेहमानों की भीड़ खाने पर टूटती दिख रही है। भीड़ इतनी तेजी से पकवान पर टूटती है कि वहां मौजूद वेटर्स को भागना पड़ता है। यह वीडियो करीब साढ़े तीन करोड़ बार देखा गया है। 

नई दिल्ली। शादी का सीजन चल रहा है। शादी समारोह और बारात में लोग जोरशोर से शामिल हो रहे हैं। शादी समारोहों में लोग इस लालच में भी शामिल होते हैं कि वहां अच्छे-अच्छे पकवान खाने को मिलेंगे। पूरी तैयारी से आई नाचते-गाते बारातियों की भीड़ पहले नाश्ते पर जुटती है और फिर खाने पर टूटती है। इसके बाद बारात दूर की है तो वहीं सोएंगे और पास की है तो चल देंगे अपने-अपने घर। 

बहरहाल, सोशल मीडिया पर शादी समारोह का मजेदार, मगर हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें मेहमानों की भीड़ खाने पर ऐसे टूटती है, जैसे कई दिनों से उन्होंने खाना नहीं खाया हो। भीड़ को इस कदर आता देख खाना परोसने वाले सभी वेटर अपनी जगह छोड़कर भाग जाते हैं। इसके बाद खाने का जो सत्यानाश हुआ, उसका अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं। 

Latest Videos

 

 

अब तक साढ़े तीन करोड़ बार देखा गया 
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बागदी बाता नाम के अकाउंट से बीते 25 अप्रैल को शेयर किया गया था। इस वीडियो अब तक करीब साढ़े तीन करोड़ बार देखा जा चुका है। वहीं 18 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस खुले मैदान में खाना परोसा गया है, वहां मेहमानों की ऐसी भीड़ टूटती है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह जाता है। 

भीड़ की तेजी देखकर लग रहा, काफी समय से भूखे थे 
वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मेहमान कितने भूखे हैं और कितने लंबे समय से खाने के लिए इंतजार कर रहे थे और जब उनसे बर्दाश्त नहीं हुआ तो भीड़ जबरदस्त तरीके से खाने पर टूट पड़ती है। भीड़ को आता देखकर वेटर रास्ते से हट जाते हैं और अपनी जगह छोड़कर भाग जाते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति खाने की तरफ तेजी से बढ़ता है। थाली उठाता है और खाने की मेज की तरफ दौड़ता है। इसके बाद वह अपनी थाली में तरह-तरह के पकवानों को भरना शुरू कर देता है। 

थाली फुल करने की कोशिश में भीड़ 
वीडियो में देखा जा सकता है कि इसी तरह अन्य लोग भी बर्तनों से खाना खत्म होने से अपनी-अपनी थाली फुल करने की कोशिश में हैं। यह वीडियो अब तक करीब साढ़े तीन करोड़ बार देखा जा चुका है, जबकि 18 लाख लोग इसे पसंद कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर लोग दिलचस्प और मजेदार कमेंट कर रहे हैं। 

हटके में खबरें और भी हैं..

तुमने हमारा समुद्र गंदा किया, अब मैं तुम्हारी कुर्सी छीन लूंगा

मशहूर मुर्गे की पुलिस अधिकारी ने कर दी हत्या, खूब रोया शहर, लाश का अब तक पता नहीं

परिवार ने होटल से मंगाया खाना, पैकेट खोला तो अंदर का नजारा देख निकल गई चीख

बाजार में आए ये नए जूते, पहनने के लिए कीमत दीजिए डेढ़ लाख रुपए

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun