
वायरल न्यूज, hilarious video of girl riding moped goes viral । लड़कियों की ड्राइविंग को लेकर खूब मीम्स बनते हैं। ऐसी कई रील वायरल हो चुकी हैं, जिसमें मोपेड चलाती गर्ल्स की अजीबोगरीब हरकतें रिकॉर्ड की गई थीं। लेकिन इस खबर में बाइक चलाती लड़की का वीडियो देखकर आपके चेहरे पर यकीनन हंसी आ जाएगी, बर्शर्ते आप इसे पूरा देखें ।
पीछे चल रहे बाइक राइडर ने रिकॉर्ड किया वीडियो
बाइक राइडिंग का एक नया दौर आ चुका है। अब हेलमेट मे लगा कैमरा आगे होने वाली हर हरकत को रिकॉर्ड कर लेते हैं। ऐसा ही एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जहां एक लड़की बाइक चला रही है। वीडियो भारत का नहीं लगता, लेकिन इसे देखकर कई सारी इंडियन गर्ल्स की गाड़ी चलाने का तरीका जरुर याद आ जाएगा।
विदेशी लड़़की की राइडिंग का वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप में एक लड़की बाइक चलाती दिख रही है । ये एक लग्जरी मोटरसाइकिल है, जो लड़की की हाइट के लिए थोड़ी ज्यादा ही ऊंची दिख रही है। हालांकि फीमेल राइडर को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, उसे जब रेड सिग्नल पर बाइक से उतरना होता है तो वो फ्लाइट के पहिए की तरह पहले से पैरों को हवा में लटका लेती है। इसके बाद जहां रुकना होता है, वहां साइकिल स्टाइल में उतरकर खड़ी हो जाती है। वहीं जब इसे दोबारा बाइक पर चढ़ना होता है तो सबसे बेहतरीन नजारा होता है। ये गर्ल्स राइडर कैंची स्टाइल की साइकिल की तरह मोटर साइकिल को दौड़ाती है, फिर जॉकी की तरह मोटर साइकिल पर सवार हो जाती है। उसकी ये हरकत पीछे चल रहा कोई राहगीर अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लेता है। वहीं इस क्लिप को कैप्शन दिया है- Height कम रह गई तो क्या हुआ, शौक बड़ी चीज हैं.
वायरल वीडियो पर इंटरनेट यूजर्स ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एक यूजर ने लिखा साहसी लड़की है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- लाइन से पहले बाइक रोकी दी। बराबर में कार लाइन पार चुकी है।
ये भी पढ़ें -
Independence Day 2024 : अमेरिका ने किया ऐसा काम, Viral हो रहा ये Video
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News