हैदराबाद में हिंदू छात्र से मारपीट का वीडियो वायरल, सीनियर्स ने लगवाए धर्म विशेष के नारे

Published : Nov 14, 2022, 11:04 AM ISTUpdated : Nov 14, 2022, 11:07 AM IST
हैदराबाद में हिंदू छात्र से मारपीट का वीडियो वायरल, सीनियर्स ने लगवाए धर्म विशेष के नारे

सार

मारपीट के दौरान छात्र का वीडियो भी बनाया गया था, जिसके आधार पर पुलिस ने 12 सीनियर्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

ट्रेंडिंग डेस्क. हैदराबाद में एक कॉलेज छात्र से मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। कुछ सीनियर छात्र जूनियर लॉ स्टूडेंट से धर्म विशेष नारे लगवाते दिखाई दे रहे हैं और उसे जमकर मारा जाता है। घटना IFHI कॉलेज के लॉ-छात्र हिमांक बंसल के साथ घटी है। मारपीट के दौरान छात्र का वीडियो भी बनाया गया था, जिसके आधार पर पुलिस ने 12 सीनियर्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं 5 पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

लगवाए गए धर्म विशेष के नारे

जानकारी के मुताबिक पीड़ित हिंदू छात्र से कुछ मुस्लिम छात्र धर्म संबंधी नारे लगाने को कह रहे थे। बताया गया कि पीड़ित छात्र हिमांक की एक सोशल मीडिया टिप्पणी से ये विवाद शुरू हुआ था, जिसके बाद 15-20 लोग उसे मारने पहुंच गए। छात्र को बेरहमी से मारा गया, उसे कहा गया कि वो नारे लगाए और उसे तबतक मारा जाएगा जबतक वह अपने कपड़े नहीं उतारता। काली शर्ट में दिख रहे सीनियर ने उसे अपने घुंटने से दबाकर घूंसे मारे, वहीं दूसरे छात्र उसके हाथ मरोड़ते रहे। उसका पर्स और मोबाइल भी इस दौरान निकाल लिया गया।

 

हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

पीड़ित छात्र हिमांक ने बताया कि उसे दूसरे धर्म का नारा लगाने को कहा गया, उसके पहले उसने अपने धर्म का नारा लगाया, जिसपर उसे जमकर मारा गया। उसे प्राइवेट पार्ट में लात-घूंसे मारे गए। उसके कान और मुंह में पाउडर भर दिया गया और जान से मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस के मुताबिक ये घटना 1 नवंबर की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद पीड़ित ने इस मामले की शिकायत की। इसमें 12 छात्रों को सस्पेंड किया गया है और पांच पर हत्या के प्रयास का मामला, रैगिंग व कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें : जूनियर्स के कपड़े उतरवाकर कीचड़ में करवाई अश्लील हरकत, Medical कॉलेज में रैगिंग का वीडियो वायरल

ऐसे ही आर्टिकल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो
'रौब के लिए दिए हैं 20 लाख' रॉन्ग साइड ड्राइविंग की तारीफ करता थार मालिक-वीडियो वायरल