मारपीट के दौरान छात्र का वीडियो भी बनाया गया था, जिसके आधार पर पुलिस ने 12 सीनियर्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
ट्रेंडिंग डेस्क. हैदराबाद में एक कॉलेज छात्र से मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। कुछ सीनियर छात्र जूनियर लॉ स्टूडेंट से धर्म विशेष नारे लगवाते दिखाई दे रहे हैं और उसे जमकर मारा जाता है। घटना IFHI कॉलेज के लॉ-छात्र हिमांक बंसल के साथ घटी है। मारपीट के दौरान छात्र का वीडियो भी बनाया गया था, जिसके आधार पर पुलिस ने 12 सीनियर्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं 5 पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
लगवाए गए धर्म विशेष के नारे
जानकारी के मुताबिक पीड़ित हिंदू छात्र से कुछ मुस्लिम छात्र धर्म संबंधी नारे लगाने को कह रहे थे। बताया गया कि पीड़ित छात्र हिमांक की एक सोशल मीडिया टिप्पणी से ये विवाद शुरू हुआ था, जिसके बाद 15-20 लोग उसे मारने पहुंच गए। छात्र को बेरहमी से मारा गया, उसे कहा गया कि वो नारे लगाए और उसे तबतक मारा जाएगा जबतक वह अपने कपड़े नहीं उतारता। काली शर्ट में दिख रहे सीनियर ने उसे अपने घुंटने से दबाकर घूंसे मारे, वहीं दूसरे छात्र उसके हाथ मरोड़ते रहे। उसका पर्स और मोबाइल भी इस दौरान निकाल लिया गया।
हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
पीड़ित छात्र हिमांक ने बताया कि उसे दूसरे धर्म का नारा लगाने को कहा गया, उसके पहले उसने अपने धर्म का नारा लगाया, जिसपर उसे जमकर मारा गया। उसे प्राइवेट पार्ट में लात-घूंसे मारे गए। उसके कान और मुंह में पाउडर भर दिया गया और जान से मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस के मुताबिक ये घटना 1 नवंबर की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद पीड़ित ने इस मामले की शिकायत की। इसमें 12 छात्रों को सस्पेंड किया गया है और पांच पर हत्या के प्रयास का मामला, रैगिंग व कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें : जूनियर्स के कपड़े उतरवाकर कीचड़ में करवाई अश्लील हरकत, Medical कॉलेज में रैगिंग का वीडियो वायरल