
न्यूज डेस्क. वर्ष, 2020 और फिर 2021 में होली फीकी रही थी। कोरोना के चलते देशभर में कई पाबंदियां लगाई गई थीं। मास्क और दो गज दूरी और कोरोना कर्फ्यू या भीड़ इकट्ठी न करने क आदेश के चलते पिछले दो साल होली की मस्ती बेरंग रही। लेकिन इस बार फिर से खूब मस्ती हुई। देशभर में रंगों का त्योहार होली (Holi 2022) पूरे उल्लास से मनाया गया। देर रात तक लोग होली खेलते रहे। कोरोनाकाल में यह 2 साल बाद ऐसा मौका आया है, जब लोगों ने पूरे उल्लास से होली मनाई। यानी फिर से पहले जैसी मौजमस्ती दिखाई दी। यह वीडियो होली की इसी मस्ती को दिखाता है। इसमें हुरियारों ने बीच सड़क वहां से गुजर रहीं महिलाओं और लड़कियों को घेर लिया। देखिए वीडियो फिर क्या हुआ?
Prank Video:जब लड़कियों को हुरियारों ने घेर लिया
यह एक प्रैंक वीडियो है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें आप देख सकते हैं कि प्रैंक करने वाले सड़क से गुजरती लड़कियों और अन्य लोगों को कैसे अचानक से घेर लेते हैं। उनके हाथों में रंग भरी बाल्टियां होती हैं। पहले तो लोग उन पर गुस्सा होते हैं। खरी-खरी सुना देते हैं, लेकिन जब मालूम चलता है कि यह प्रैंक वीडियो बनाया जा रहा है, तब लोगों का गुस्सा काफूर होता और फिर वे भी होली की मस्ती में शामिल हो जाते हैं।
हालांकि यह वीडियो 2020 का है
पिछले दो साल होली के रंग फींके रहे। इसलिए पिछली होलियों के वीडियो भी इस बार वायरल हैं। यह वीडियो 7 मार्च, 2020 में YOUTUBE पर अपलोड किया गया था। इसे अब तक 1.63 करोड़ व्यूज मिल चुक हैं। इसे प्रैंक बज़(Prank Buzz) नाम यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया। इसके 3.48 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।
यह भी पढ़ें-सूरजकुंड मेला 19 मार्च से 4 अप्रैल तक हरियाणा के फरीदाबाद में किया जाएगा आयोजित
और रंग से भरी बाल्टियां लेकर दौड़ पड़े
वीडिया में देख सकते हैं कि प्रैंक करने वाली टीम सड़क पर चुपचाप खड़ी है। लेकिन जैसे ही वहां से कोई गुजरता है, वे एक्टिव हो जाते हैं और रंग से भरी बाल्टियां लेकर उन्हें घेर लेते हैं। इस दौरान कुछ लोग रंग से बचने यहां-वहां भी भागते हैं। प्रैंक करने वाले लोग ऐसा नाटक करते हैं कि जैसे वे रंग उड़ेल देंगे। हालांकि बाद में कई लोगों को वे जाने देते हैं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News