- Home
- National News
- Holi Celebration at Border: यहां देखिए, परिवार से दूर कैसे होली सेलीब्रेट करते हैं देश के जवान
Holi Celebration at Border: यहां देखिए, परिवार से दूर कैसे होली सेलीब्रेट करते हैं देश के जवान
- FB
- TW
- Linkdin
होली का त्योहार ही ऐसा होता है, जब हर कोई अपना गम ओर शिकवे भुलाकर एक दूसरे को गले लगाता और रंग भी खेलता है। जहां भी आर्मी के जवान तैनात होते हैं, वहां के स्थानीय लोग भी होली के त्योहार पर देश के रक्षकों को अपने साथ शरीक ही नहीं करते बल्कि इंजॉय भी करते हैं।
होली के इस मौके पर आर्मी पर्सनल्स मस्ती का कोई मौका नहीं छोडते हैं। अपने घर से दूर भले ही हों, लेकिन अपने साथियों के साथ होली के इस पावन त्योहार पर आनंद के साथ त्योहार पूरी तरीके से सेलीब्रेट करते हैं। एक दूसरे को रंग लगाते हैं।
तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि देश के जवानों ने होली सेलीब्रेशन में कोई कसर नहीं छोड़ी है। कई जगहों पर आर्मी और बीएसएफ के जवानों ने 17 मार्च को होली सेलीब्रेट की है। ताकि अगले दिन पूरा देश इत्मीनान से होली सेलीब्रेट कर सके।
एक यूजर इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है कि '#IndianArmy किश्तवाड़ जिले के #भंडारकोट के सुदूर इलाके में जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों के साथ रंगों का त्योहार #होली मनाती है। अवाम और जवान के बीच का मेलजोल अनुकरणीय है।'
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने इस फोटो के साथ लिखा है कि '#भारतीय सेना के जवान बर्फ से ढके अग्रिम स्थानों पर अपने चेहरों पर जीवंत मुस्कान के साथ होली मना रहे हैं'। आप सभी इस फोटो में देख सकते हैं कि देख के जवान दुर्गम स्थानों पर भी खुशी के पल कैसे निकाल लेते हैं।
एक ट्विटर यूजर ने फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया है कि #IndianArmy ने गुलशनपोरा बागटोर, गुरेज सेक्टर, श्रीनगर के बच्चों के बीच होली का आयोजन और जश्न मनाया। इसका मतलब है कि आर्मी के जवान खुद भी आगे बढ़ते हुए आम लोगों के लिए इस तरह के होली के आयोजन करती रहती हैं
जम्मू के गजनूस इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ जवानों ने तो एक दिन पहले 17 मार्च को ही होली मनाई। वे बॉलीवुड सॉन्ग 'रंग बरसे' खूब नाचे। फोटो में साफ दिखाई दे रहा है कि ढोल पर किस तरह से बीएसएफ के जवान डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।