हाल ही में कराची की एक कोर्ट के बाहर एक नई नवेली दुल्हन की उसके पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। महिला की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने अपनी पसंद से शादी कर ली थी।
ट्रेंडिंग डेस्क. पाकिस्तान में जीना नर्क के समान हो गया है। एक ओर जहां इस देश में लोग खाने तक को तरस रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कट्टरता कम होने का नाम नहीं ले रही। इस देश में ऑनर किलिंग के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसमें ज्यादातर लड़कियों की हत्याएं की जा रही हैं। हाल ही में कराची की एक कोर्ट के बाहर एक नई नवेली दुल्हन की उसके पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। महिला की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने अपनी पसंद से शादी कर ली थी और कोर्ट में बयान देने आई थी।
ऑनर किलिंग यहां आम बता
पाकिस्तान में इस तरह ऑनर किलिंग कोई नई बात नहीं है। इस घटना के बाद कराची के सीनियर एसपी शब्बीर सेठर ने कहा कि कोर्ट के बाहर महिला को गोली मारने वाले उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि अक्सर यहां ऐसे ऑनर किलिंग के मामले सामने आते हैं जब महिला की हत्या में उसके पिता, भाई या अन्य कोई पुरुष रिश्तेदार शामिल होता है। इस मामले में महिला ने पड़ोस में रहने वाले अपने डॉक्टर मित्र से शादी कर ली थी, जिससे उसका पिता नाराज था।
पाकिस्तान में मर्जी से शादी यानी मौत
पाकिस्तान के मानव अधिकार आयोग (HRCP) की रिपोर्ट कहती है कि हर साल पाकिस्तान में औसतन 650 ऑनर किलिंग के मामले सामने आते हैं। हालांकि, असल आकंड़े इससे कई ज्यादा हो सकते हैं, क्योंकि ज्यादातर मामले सामने ही नहीं आ पाते। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान में लड़कियों को अपनी मर्जी से शादी करने पर मौत ही मिलती है। दूसरे धर्म या अपनी जाति से निचली जाति में बिना परिवार की मर्जी से शादी करने पर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी जाती हैं।
क्या है ऑनर किलिंग?
ऑनर किलिंग हत्या की वे घटनाएं होती हैं, जिसमें परिवार के किसी सदस्य विशेष रूप से महिला को उसके पिता, भाई या सगे-संबंधियों द्वारा ऑनर या इज्जत के नाम पर मार दिया जाता है। ये हत्याएं प्रायः परिवार और समाज की प्रतिष्ठा, जाति आदि के नाम पर की जाती हैं।
यह भी पढ़ें : इस खूबसूरत महिला के पीछे क्यों पड़ी है वर्ल्ड की सबसे खतरनाक खुफिया एजेंसी?
अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…