60 घंटे ऑनलाइन गेमिंग कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें कैसे हासिल की ये अचीवमेंट

Published : Feb 07, 2024, 12:02 PM IST
World Of War Craft Gaming

सार

हंगरी के बार्नबस नाम के शख्स ने ऑनलाइन गेम वर्ल्ड ऑफ वॉरक्राफ्ट को लगभग 60 घंटे खेलकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस दौरान उन्हें काफी समस्याएं भी आई। 30 घंटे बाद उन्हें उबासी आने लगी व 45 घंटे बाद मतिभ्रम का अनुभव होने लगा। 

वायरल डेस्क. हंगरी में बार्नबस वुजिटी- जसोलने नाम के शख्स ने ऑनलाइन गेमिंग में वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने 59 घंटे 20 मिनट गेमिंग की है। उन्होंने वर्ल्ड ऑफ वॉरक्रॉफ्ट खेलते हुए सबसे लंबे वीडियो गेम खेलने का खिताब जीता है। बार्नबस ने पिछले रिकॉर्ड को 23 घंटे 31 मिनट के अंतर से तोड़ा है।

ऑनलाइन स्ट्रीमिंग से हुई इनकम की डोनेट

बार्नबस ने पूरे गेमिंग के दौरान उन्होंने लाइव स्ट्रीमिंग की थी। इस लाइव स्ट्रीम से जितनी भी आय हुई, उसे दान में दे दी। इस इवेंट को एक वेबसाइट ने आयोजित किया था। इस इवेंट का उद्देश्य न सिर्फ गेमिंग कल्चर को बढ़ाना था, बल्कि कुछ लौटाने के प्रति समर्पण को प्रदर्शित करना भी था।

गेमिंग में वर्चुअल दुनिया को करते है एक्सप्लोर

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक, वर्ल्ड ऑफ वॉरक्राफ्ट के खिलाड़ियों को वर्चुअल दुनिया को एक्सप्लोर करने की अनुमति देता है। यहां पर ये खिलाड़ी मॉन्सटर से लड़ते है और साथी खिलाड़ियों के साथ खोज पूरी करते हैं।

बार्नबस ने बताया कि उनके पास गेमिंग में कुछ बचा नहीं तब वह 30 घंटे के बाद उबने लगे थे। 45 घंटे के बाद मतिभ्रम जैसा एहसास होने लगा था। ये एक मजेदार अनुभव था। लेकिन लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान ध्यान केंद्रित करना कठिन भी था।

बार्नबस को हर घंटे मिलता था ब्रेक

सबसे लंबे वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक, बरनबास ने खेल के हर घंटे पांच मिनट का ब्रेक लिया। इस ब्रेक वह खा सकता था, झपकी ले सकता था या फिर बाथरूम जा सकता था।

बर्नाबास ने बताया कि थकान से निपटना काफी मुश्किल था। इसके लिए उन्होंने कॉफी के बदले पानी पीना बेहतर समझा। उन्होंने इस दौरान लगभग 15 लीटर शराब भी पी। वह इस गेमिंग के लिए नए नहीं है। टीनएज के दिनों से वह एक सप्ताह में 10 घंटे गेमिंग करते थे, जबकि वीकेंड पर 16 घंटे तक खेलते रहते थे।

यह भी पढ़ें…

जिस ब्रेड को आप बड़े चाव से खाते है उसका वीडियो वायरल, जानें कैसे बनता है

कनाडा में महंगाई से परेशान महिला ने बनाया ट्रक पर घर, Video यहां देखें

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली