पति ने दिया पत्नी को बेचने का विज्ञापन, पुरानी कार से तुलना करते हुए लिखा- एवरेज ठीक है, लेकिन...

Published : May 25, 2022, 06:52 PM ISTUpdated : May 25, 2022, 07:40 PM IST
पति ने दिया पत्नी को बेचने का विज्ञापन, पुरानी कार से तुलना करते हुए लिखा- एवरेज ठीक है, लेकिन...

सार

एक शख्स ने अपनी पत्नी को बेचने के लिए सोशल मीडिया पर विज्ञापन लिखा। थोड़ी ही देर में महिला को खरीदने के लिए कई लोगों ने उससे संपर्क किया। मगर जब उन्हें पता लगा कि शख्स ने केवल मसखरेपन के लिए ऐसा किया है तो वे चौंक गए। विज्ञापन में शख्स ने पत्नी की तुलना अपनी पुरानी कार से की थी। 

नई दिल्ली। एक शख्स ने अपनी पत्नी को बेचने का विज्ञापन सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। विज्ञापन में शख्स ने पत्नी की तुलना अपनी पुरानी कार से की है। इस विज्ञापन को देखने के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। लोग पति की जबरदस्त बुराई कर रहे हैं। 

हालांकि, बाद में यह मामला मजाकिया निकला और पति ने महज सटायर के लिए यह पोस्ट किया था। शख्स ने यह पोस्ट तब लिखी, जब उसकी पत्नी दोस्तों के साथ छुट्टी मनाने बाहर गई थी। वाइफ फॉर सेल (Wife Foe sale) का विज्ञापन लिखते हुए शख्स, जिसका नाम रॉबी मैकमिलन है, ने अपनी पुरानी कार से पत्नी की तुलना की थी और फीचर्स बताए थे। 

 

पेशे से डीजे रॉबी मैकमिलन ने सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के साथ पत्नी सारा की फोटो भी लगाई थी। उसने इसे बाद में मजाकिया पोस्ट बताया। विज्ञापन में रॉबी ने पत्नी को खरीदने के फायदे और नुकसान दोनों बताए हैं। रॉबी ने पोस्ट में लिखा था, सारा की कंडीशन औसत से अच्छी है। टायर्स अच्छे हैं। साथ में सौ जोड़े और दिए जाएंगे। 

रॉबी ने लिखा, रोज सुबह एग्जॉस्ट के साथ बदबू आती है, मगर जब आप खिड़की खोलेंगे तो यह बदबू चली जाएगी। यह क्रॉस लाइट आौर कॉकटेल पर चलती है और ड्रिंक के प्रत्येक गैलन पर मुस्कुराती है। रॉबी मैकमिलन ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, हम लगभग बीते 20 साल से साथ हैं।


 

हालांकि, रॉबी ने बाद में इसे मजाकिया बताया और कहा मुझे मेरी पत्नी के कई खरीददार मिले हैं, लेकिन क्या बताऊं दोस्तों आज वह बाहर है। रॉबी ने बाद में खुलासा किया  कि यह सिर्फ सटायर था और वह कभी भी पत्नी के साथ ऐसा नहीं कर सकते, क्योंकि वह लाखों में एक है। 

बता दें कि रॉबी मैकमिलन जो पेशे से डीजे हैं अपनी पत्नी सारा के साथ प्यूर्तो रिको दी कैनरिया में रहते हैं। उनके दो बच्चे हैं। रॉबी को उनके इस हैरान कर देने वाले पोस्ट को सैंकड़ों लोगों ने पसंद किया है। यही नहीं, खुद सारा ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपने पति रॉबी को बेहद मजाकिया बताया है।  

हटके में खबरें और भी हैं..

बेटे के अंतिम संस्कार में गई महिला को एक लड़के से हुआ प्यार, बाद में कर ली शादी, दोनों की उम्र आपको चौंका देगी 

यह लड़की रोज पीती है कुत्ते का यूरीन, बोली- होते हैं कई फायदे

Amazon बेच रहा 26 हजार की बॉल्टी और 10 हजार के मग, यूजर ने पूछा- इसका क्या करें

भीख मांगने के लिए इस कपल ने खरीदी 90 हजार रुपए की मोपेड, रोज की कमाई है इतनी

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

मासूम जान का भी ख्याल ना आया! स्पोर्ट्स कार पर बच्चे के साथ स्टंट-WATCH VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ड्राइवर ने सिर्फ 10 घंटे में की गजब की कमाई, खुद बताया-WATCH