बेंगलुरु के मौसम और ट्रैफिक पर हैदराबाद के युवक ने कह दी ऐसी बात.. मच गया धमाल! देखिए वायरल हो रहा वीडियो

बेंगलुरु के मौसम और ट्रैफिक को लेकर हैदराबाद के कलाकार अनुज गुरवारा ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया था। अब यह वायरल हो रहा है। उनके इस वीडियो को मशहूर उद्योगपति किरन मजूमदार शॉ ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है। 

हैदराबाद। बेंगलुरु अपने अद्भुत मौसम के लिए मशहूर है। फिर चाहे चरम पर गर्मी पड़ रही हो या फिर कड़ाके की ठंड का मौसम हो। इसी पर हैदराबाद के कलाकार अनुज गुरुवारा ने दिलचस्प अंदाज में वीडियो बनाकर शिकायत भी की है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में अनुज कहते दिख रहे कि उनके बेंगलुरु वाले दोस्त हमेशा वहां के मौसम के बारे में शेखी बघारते रहते हैं। 

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इस वीडियो को मशहूर महिला उद्योगपति किरन मजूमदार शॉ ने पोस्ट किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, बेंगलुरु के ट्रैफिक पर मजेदार और दिलचस्प हास्य। इसके साथ उन्होंने हैप्पीनेस वाली इमोजी भी लगाई है। 56 सेकेंड के इस वीडियो को करीब 3 लाख 90 हजार बार देखा गया है। वहीं, 11 हजार 300 से अधिक लोगों ने इसे लाईक किया है। करीब साढ़े 19 सौ यूजर्स ने इस रीट्वीट किया है और तीन सौ से अधिक यूजर्स ने इस पर दिलचस्प कमेंट किए हैं। 

Latest Videos

 

 

वायरल हो रहे इस वीडियो में अनुज कहते हुए दिख रहे हैं, बेंगलुरु एक अच्छा शहर है। मुझे यह शहर पसंद है। मेरे वहां कई दोस्त हैं और मैं अक्सर बेंगलुरु जाता रहता हूं। अनुज शेखी बघारने वाले अंदाज में कहते हैं, अगर आप बेंगलुरु के लोगों को गुड मॉर्निंग बोलते हैं, तो वे मौसम के बारे में बात करेंगे। अगर आप उन्हें बताएंगे कि पॉर्सल आया है, तो वे फिर मौसम के बारे में बात करेंगे। हां, मेरे दोस्त, हम सभी मानते हैं कि आपका मौसम सबसे अच्छा है। यूनेस्को ने आपको सर्वश्रेष्ठ मौसम का पुरस्कार भी दिया है। अब क्या करें? 

 

 

अनुज ने अपने वीडियो में आगे कहा, अगर आप तीन घंटे तक एक स्थान पर ट्रैफिक में फंसे रहते हैं तो मौसम की सराहना करने के अलावा और क्या करेंगे। हैदराबाद में हमारे पास इतना समय नहीं है। हमारे पास बड़ी सड़कें हैं। हमारे पास अपने तय जगह पर पहुंचने के लिए तीन अलग-अलग रास्ते हैं। आप लोग वन-वे भूलभुलैया में फंसे हुए हैं। आप अपनी मंजिल देख तो सकते हैं, मगर वहां समय से पहुंच नहीं सकते। हां, आपको अगर कुछ कहा जाए तो आप मौसम की बात करेंगे। 

'देशभर में प्रसारित हो रहा है मैसेज, बहुत से लोगों ने मैसेज किया'
यही नहीं, अनुज ने किरन मजूमदार शॉ के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, वाह, मेरा वीडियो सोशल मीडिया और व्हाट्सएप के तमाम ग्रुप में देशभर में प्रसारित हो रहा है। मुझे सहकर्मियों, दोस्तों, स्कूल में साथ पढ़े लोगों और परिवार के लोगों से बहुत सारे मैसेज और स्क्रीनशॉट प्राप्त हुए हैं। अब अब ये। उन्होंने कंटेट क्रिएटर्स के लिए नोट में लिखा, वॉटरमार्क हमेशा इस्तेमाल करें। धन्यवाद किरन जी। 

हटके में खबरें और भी हैं..

बेटे-बहू के साथ मां भी गई हनीमून पर.. लौटने पर पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा 

Job मांगने गया था 'एलियन', कंपनी से मिला ऐसा जवाब... बोला- अब क्या करूं

अरविंद केजरीवाल को राजनीति करते दस साल पहले पूरे हो गए, 10 फोटो में देखिए उनके पुराने रंग-ढंग 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम