कभी किसी को पानी के अंदर चलते देखा है, देखिए जयदीप का पानी के अंदर किया गया मूनवॉक, इंटरनेट पर मचा रहा तहलका

Published : Sep 18, 2022, 03:19 PM IST
कभी किसी को पानी के अंदर चलते देखा है, देखिए जयदीप का पानी के अंदर किया गया मूनवॉक, इंटरनेट पर मचा रहा तहलका

सार

यह पहली बार नहीं है जब हाइड्रोमैन ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर जयदीप गोहिल ने अंडरवॉटर परफॉरमेंस दी है। मगर इस बार पानी के अंदर उल्टा और सीधा चलते हुए उन्होंने जो कमाल दिखाया है, वो वाकई गजब का है। 

ट्रेंडिंग डेस्क। मशहूर गीतकार और निर्देशक गुलजार के निर्देशन में बनी चर्चित फिल्म हुतूतू के बारे में तो आप शायद जानते ही होंगे। इस फिल्म में तब्बू और सुनील शेट्टी ने शानदार अभिनय किया है और उन पर एक गाना फिल्माया गया, जो काफी पसंद भी किया गया। इस गाने के बोल थे- छई छप्पा छई.. आती हुई लहरों पे जाती हुई लड़की। मगर हम जिस बारे में अभी आपको बताने जा रहे हैं, उसमें कोई लड़की लहरों पे जाती नहीं दिख रही बल्कि, एक युवक पानी के अंदर सीधा और उल्टा यानी सिर के बल होकर चलते हुए देखा जा सकता है। 

पानी के नीचे युवक का मूनवॉक करते वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल हुए वीडियो में एक युवक डांस करते हुए माइकल जैक्सन के  स्मूथ क्रिमिनल सॉन्ग की धुन पर थिरकते हुए देखा जा सकता है। दिलचस्प यह है कि यह शख्स भारतीय है और नाम है इनका जयदीप गोहिल। उन्होंने पानी के अंदर अपने बेहतरीन डांस मूव्स से सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है। 

 

 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भारत के हाइड्रोमैन नाम के युवक ने पहले भी अपने लोकप्रिय डांस मूव्स से यूजर्स का दिल जीता हुआ है। इस वायरल वीडियो क्लिप के साथ जयदीप गोहिल ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, मेरे दर्शकों के लिए जो मेरा यह संस्करण देखना चाहते थे। जयदीप को बिलियर्ड टेबल पर मूनवॉक करते हुए और फिर उल्टा पलटते हुए देखा जा सकता है। हैरान करने वाली बात ये है कि यह डांस मूव्स उन्होंने पानी के अंदर बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के किया है। 

किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन को इसे देखना चाहिए था 
बीते 8 सितंबर को पोस्ट किए गए इस वीडियो को करीब एक करोड़ बार देखा गया है, जबकि आठ लाख से अधिक यूजर्स ने इसे पसंद किया है और लगभग डेढ़ हजार यूजर्स ने इस पर शानदार कमेंट्स किए हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स जयदीप के इस अनोखे डांस की तारीफ कर रहे हैं। कई लोगों ने यह भी कहा कि किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन को इसे देखना चाहिए था। एक यूजर ने लिखा, यह अब तक का सबसे किलर मूनवॉक है, जो मैंने अब तक के जीवन में देखा। इसने मेरे होश उड़ा दिए हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा, यह असली चांच की सैर है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

पार्क में कपल ने अचानक सबके सामने निकाल दिए कपड़े, करने लगे शर्मनाक काम 

किंग कोबरा से खिलवाड़ कर रहा था युवक, वायरल वीडियो में देखिए क्या हुआ उसके साथ 

PREV

Recommended Stories

Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार
गुमशुदा बच्चों को तलाशने एकदम नई तरकीब! चीनी महिला फिर क्यों किया गया ट्रोल